-स्कूल की शुरुआत में करीब 50 बच्चों के हुए दाखिले-सुल्तान-फर्रूखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ बनाया है स्कूल गुरुग्राम। सारथी फाउंडेशन की ओर से तरह-तरह से की जा रही समाजसेवा के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया गया है। अपनी सेवा के काम को विस्तार देते हुए फाउंडेशन की ओर से गुरुग्राम-झज्जर रोड पर सुल्तानपुर गांव व फर्रूखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास स्कूल शुरू किया गया है। शुरुआत में करीब 50 बच्चों के दाखिले हो चुके हैं। स्कूल का विधिवत उद्घाटन आगामी नवरात्रों में किया जाएगा।फिलहाल स्कूल की शुरुआत करके बच्चों को शिक्षा देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पहले दिन पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कराई। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। फाउंडेशन की चेयरपर्सन लता ङ्क्षसह ने बताया कि गरीब, वंचित बच्चों को शिक्षा देकर समाज, देश की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से यह शुरुआत की गई है। क्योंकि बिना शिक्षा के व्यक्ति को जीवन की सही दिशा मिलना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही सारथी फाउंडेशन का उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी फाउंडेशन की ओर से वंचित परिवारों को राशन आदि देकर सेवा की गई थी। वाइस-चेयरमैन चंद्रभूषण ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की का बड़ा आधार शिक्षा ही होती है। अगर हम कम शिक्षित हैं तो भी जीवन में वह ऊंचाई नहीं छू सकते, जो हम सोचते हैं। इसलिए उच्च शिक्षा लेनी जरूरी है। यह तो एक छोटी सी शुरुआत है। भविष्य में स्कूल को और विस्तार दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चे यहां से लाभ ले सकें। सारथी फाउंडेशन के सचिव अमित गोयल ने बताया कि फाउंडेशन का यही ध्येय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी स्कूल में ना जा रहे बच्चों को स्कूल की दहलीज तक लाना। उन्हें अच्छी पढ़ाई कराना। शिक्षा पर सभी का अधिकार है। कोई इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई है। भविष्य में बच्चों व स्टाफ की भागीदारी से प्लांटेशन ड्राइव भी चलाई जाएगी। स्कूल के उद्घाटन अवसर पर नवरात्रों में भंडारे भी होगा। कार्यक्रम में कल्पना गोयल, विनीता अग्रवाल, निशी गुप्ता, चंद्रभूषण, डा. संजय गुप्ता, डा. दीपक अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। Post navigation यूनाइटेड गुरुग्राम आरडब्ल्यूएज ने किया विधायक सुधीर सिंगला का धन्यवाद मंगलवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 36 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज