हिसार – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा जी के जन्मदिन पर आज कांग्रेस पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर कांग्रेस भवन में लगाया गया व पौधा रोपण भी किया गया। इसके साथ-साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को फल-फ्रूट वितरण किए गए। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है रक्तदान से किसी भी बीमार व्यक्ति की जान बच जाए, उस से बड़ा दान क्या होगा, रक्तदान महादान है।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है जबकि आज के युग में गरीब व्यक्ति को ईलाज कराना बड़ा मुश्किल हो गया है क्योंकि आज ईलाज कराना काफी महंगा हो गया है। हम सब को एकजुट होकर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए और जरूरतमंद मरीजों के लिए समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा देश व प्रदेश में समय-समय पर रक्तदान शिविर व चिकित्सा कैंप लगाए जाते हैं ताकि जरूरतमंद मरीजों को उसका लाभ मिल सके।

हरियाणा लीगल सेल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा जी ने अपना जन्मदिन सादे रूप में मनाने की घोषणा के अनुरूप आज प्रदेश में जगह-जगह रक्तदान शिविर व जरूरतमंद को फल-फ्रूट वितरण किए जा रहे हैं जबकि कोरोना महामारी में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा जरूरतमंदों को राशन, खाने के पैकेट, फल-फ्रूट, मार्क्स, दवाईयां, ओक्सीमीटर व अन्य चिकित्सा समान वितरण करने का काम किया। यहां तक कि पूरे प्रदेश के शहर व गांवों में सेनीटाइजर करवाया गया।

इस मौके पर एचपीएससी के पूर्व सदस्य जगन्नाथ, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल व अत्तर सिंह सैनी, हरियाणा लीगल सेल डिपार्टमेंट के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, टैक्स ट्रिब्युनल के पूर्व सदस्य हरपाल बुरा, हिसार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, उकलाना विधानसभा पूर्व प्रत्याशी श्रीमती बाला देवी खेदड़,  अशोक गोयल मंगलीवाला,वरिष्ठ कांग्रेस एवं किसान नेता अनिल मान, कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता मुकेश सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरि किशन प्रभुवाला, कुलबीर सोहिल, प्रमोद सिवाच, संदीप चौहान, राममेहर घिराय, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष स्नहेलता निम्बल, वरिष्ठ महिला नेत्री सन्तोष चमारखेड़ा, राजेश गीता सिहाग, सज्जन सिंह बड़गुज्जर, मनोज टाक माही युवा कांग्रेस नेता, व्यापार मंडल के शहरी प्रधान मंगल ढालिया, रोशन लाल,राजकपूर बामल, राजेश लखेरा पूर्व जिला चेयरमैन, राजेन्द्र कुम्भा, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट विपिन, एडवोकेट अजय, एडवोकेट सी आर वर्मा, जे पी ज्याणी, केलापति रहिवाल, राम गोपाल यादव, अमर गुप्ता, लीलू राम चौहान, सुरेश सरपंच मात्रश्याम, रोहित राड़ा, भूपेन्द्र मोनू राड़ा, जगदीश कनोह, राजीव बड़गुज्जर, सुभाष मेहरा, बहादुर सिंह सैनी,रमेश गुराना, राजेन्द्र, पवन कुमार, निरंजन गोयल, मोहित बंसल अजीतपुरिया, रिम्पी आहूजा, सुभाष गोयल, शाशि गोयल,डॉक्टर प्रभु यादव, गीता सिहाग, कृष्णा पूनिया, किशन कुमार, विनोद कुमार आदि कांग्रेसी नेता भारी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!