महर्षि दधीचि के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए करें समाज की भलाई : बलराज कुंडू

समाज हित में खुद की हड्डियां तक दान करने वाले महर्षि दधीचि को कुंडू ने किया नमन
महर्षि दधीचि जयन्ती समारोह में बरवाला पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू

महम, 19 सितम्बर : महम विधायक बलराज कुंडू ने आज बरवाला में आयोजित महर्षि दधीचि जयन्ती एवं श्री महंत अभिनंदन समारोह में शिरकत की। महर्षि दधीचि परमार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंडू ने समारोह में पहुंचकर सबसे पहले महर्षि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शीश नवाया।

आयोजन समिति की तरफ से श्री कुंडू को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बलराज कुंडू ने समाज को महर्षि दधीचि द्वारा दिखाए गए त्याग एवं तपस्या के मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महर्षि दधीचि ने समाज की भलाई के लिये अपनी हड्डियाँ तक दान कर दी थी उसी तरह से हमें प्रदेश की भलाई के लिये काम करना होगा क्योंकि हरियाणा में चार बड़े घरानों ने जिस तरह से राजनीति पर काबिज होकर प्रदेश का बंटाधार किया है तो हमें जागने और इस बदहाल स्थिति को बदलने की जरूरत है वरना आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। स्वार्थ की राजनीति करने वालों से पीछा छुड़वाने के लिए 36 बिरादरियों को सोच समझकर सच्चे एवं ईमानदार व्यक्तियों को चुनकर विधानसभा एवं संसद में भेजना होगा तभी समाज का भला सम्भव है।

कार्यक्रम में कुंडू ने समाज के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली हस्तियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

You May Have Missed

error: Content is protected !!