सभी नेताओं की मुर्दाबाद के नारे -कमलेश भारतीय आज राजगढ़ रोड पर अजीब नज़ारा देखने को मिला । भाजपा व कांग्रेस बिल्कुल आमने सामने न केवल धरना प्रदर्शन कर रही थीं बल्कि नारेबाजी भी कर रही थीं । एक दूसरे के नेताओं के मुर्दाबाद की और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी भारी पुलिस बल के सामने जलाया । हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर के विरूद्ध भी नारे लगाये गये । दूसरी ओर से भाजपा नेताओं ने सोनिया गांधी , भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सैलजा ,कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मुर्दाबाद के नारे लगाये । बाद में दोनों ने लाउडस्पीकर लगा कर देशभक्ति पूर्ण गाने लगा दिये । तीसरी ओर किसान भी झंडे उठाये एक ओर खड़े रहे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने न दिया। बी एड आर ऑफिस के सामने भाजपा की ओर से विधायक डाॅ कमल गुप्ता , हांसी के विधायक विनोद भ्याणा , सोनाली फौगाट , सरोज सिहाग व अन्य अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे । भाजपा नेताओं का कहना था कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के बयान के विरोध मे यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । एक मुख्य मंत्री पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा गैर जिम्मेदार बयान कैसे दे सकता है ? इससे किसानों को भड़काने में कांग्रेस का हाथ साफ नज़र आ रहा है । दूसरी ओर कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, लाल बहादुर खोवाल , जगन्नाथ, अत्तर सिंह सैनी , ओमप्रकाश पंघाल , भूपेंद्र गंगवा , रणधीर परिहार , हरपाल बूरा , बलजीत , रमेश, बाला देवी खेदड़ कमला सहरावत, स्नेह लता निम्बल, श्वेता शर्मा व अन्य अनेक कार्यकर्त्ता व नेता मौजूद रहे । भाजपा के धरने के विरोध में यह धरना दिया गया । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा अपनी सरकार की असफलता को छुपाने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है । आज सभी कांग्रेस भवनों के सामने ऐसे धरने दिये जा रहे हैं । यह विरोध प्रदर्शन बारह बजे तक चला । प्रशासन चौकन्ना रहा और भारी पुलिस बल तैनात किये रखा । रेपिड एक्शन फोर्स भी बुला रखी थी । यातायात में मामूली सा बिघ्न पड़ा लेकिन काफी हद तक यातायात चालू रहा । Post navigation जन्मदिन , समर्थन और विरोध कांग्रेस : नये व पुराने नेताओं में टकराव