चण्डीगढ़, 17 सितंबर – हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रोहतक जिले से दो लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके कब्जे से एक पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला पानीपत निवासी के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि आरोपी ने तकरीबन एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इसके अतिरिक्त, आरोपी का नाम पानीपत रिफाइनरी मैनेजर के अपहरण मामले में भी सामने आया था, जिसमें आरोपी अभी तक फरार था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को एसटीएफ हिसार की टीम ने थाना आईएमटी रोहतक इलाके से नाजायज हथियार सहित गिरफ्तार किया है। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। Post navigation समर्पण पर्व 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा – मनोहर फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड मनिका श्योकंद बनी हरियाणा की गुडविल एंबेसडर