चण्डीगढ़ 17 सितम्बर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को राजभवन में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। श्री दत्तात्रेय ने देशवासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को भगवान श्री विश्वकर्मा जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता के सुख, शान्ति व समृद्धि व प्रगति की कामना करते हुए कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा को सृजन एवं निर्माण का देवता माना जाता है। इस अवसर पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम देश व समाज के निर्माण के लिए और आगे बढ़कर कार्य करें। Post navigation युवा वर्ग अपना कौशल इतना विकसित करें कि वे नौकरी देने वाले बने, न की नौकरी मांगने वाले : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में ‘‘राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों’’ के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतू मिला पुरस्कार-