रुबीना धरवार बनी शिक्षा व महिला विंग की राष्ट्रीय सह निदेशक — राजश्री शर्मा

पंचकूला—- अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स द्वारा रुबीना धरवार को शिक्षा व महिला विंग की राष्ट्रीय सह निदेशिका के पद पर नियुक्त किया गया है । यह जानकारी महिला विंग की अंतरराष्ट्रीय निदशिका प्रीतिं धारा ने एक प्रेसविज्ञप्ति जारी करते हुए दी ।

उन्होंने कहा कि रुबीना धरवार की यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय चेयरपर्सन राजश्री शर्मा व अंतरराष्ट्रीय निदेशक यतीश शर्मा के निदेशानुसार की गई है । उनकी नियुक्ति पर प्रीतिं धारा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उन्हें रुबीना धरवार पर पूर्ण विश्वास है कि वे मानव अधिकारों के लिये आवाम को जागरूक करने व मानवता के हित के लिये दिल लगा कर कार्य करेगी ।

अपनी नियुक्ति पर रुबीना धरवार ने चेयरपर्सन राजश्री शर्मा , वर्ल्ड निदेशक यतीश शर्मा , वर्ल्ड निदशिका महिला विंग प्रीतिं धारा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें इस पद पर तैनात किया है वे उनके इस विश्वास को टूटने नही देगी । ओर पूरी लगन से ऑब्जर्वर्स के कार्यों को मन लगा कर लोगो तक पहुँचा उन्हें जागरूक करेंगी ।

उनकी नियुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑब्जर्वर्स की वर्ल्ड ब्रेंडम्बेस्डर रितु वर्मा ,राष्ट्रीय निदेशिका राधिका ग्रोवर , राष्ट्रीय महासचिव आरती राजपूत , राजस्थान के प्रधान डॉ राजेश वर्मा , कोडिनेटर चंडीगढ़ आरती शर्मा , राष्ट्रीय महासचिव अरुण सोंधी ने रुबीना धरवार को मुबारक बाद दी

You May Have Missed

error: Content is protected !!