पुलिस ने अवैध हथियार के साथ उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है.

झज्जर. हरियाणा पुलिस ने लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी लेडी डॉन को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है. जो पंजाब,हरियाणा सहित कई राज्यों में हथियार सप्लाई करती थी. ये लेडी डॉन झज्जर में एक व्यक्ति व पंजाब में अपने पति की हत्या कराना चाहती थी. इसने झज्जर व रोहतक से अपने साथियों के साथी कई गाड़ियां छीनी थी. पुलिस ने आरोपी महिला डॉन से एक अवैध हथियार भी बरामद किया. पुलिस ने लेड़ी डॉन को मुरादाबार यूपी से गिरफ्तार किया है. ये एमपी से हथियार खरीदकर करती दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रदेशों में सप्लाई करती थी. सोशल मीडिया पर भी हथियार लहराते हुए इसके कई वीडियो सामने आए हैं.

बता दें कि मंजू आर्य उर्फ मीनू नाम से मशहूर यह लेडी डॉन सोशल मीडिया पर भी छाई रही है. इसका मुख्य मकसद पिछले दिनों पंजाब के जालंधर में रहने वाले अपने पति व झज्जर के ही एक व्यक्ति की हत्या कराए जाने का था, लेकिन वह अपने मकसद में सफल हो पाती उससे पहले ही उसे पुलिस ने धर दबोचा.

दरअसल 7 सितंबर की देर शाम कुछ आरोपियों ने हथियारों के बल पर भिवानी के व्यक्ति से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी छीनी थी. झज्जर पुलिस ने चार घंटों में गाड़ी छीनने की वारदात को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी. मामले के दो आरोपियों सूरज उर्फ विक्की निवासी सुलतानपुरी नई दिल्ली व यश उर्फ अतुल निवासी गांव कासनी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ में साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर गाड़ी छीनने की वारदात का खुलासा किया था.

इस मामले में सीआईए में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने महिला आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे आरोपी इकबाल उर्फ विनय निवासी किराड़ी सुलेमान नगर दिल्ली को झज्जर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला आरोपी नैनीताल उत्तराखंड की रहने वाली है उसका पंजाब निवासी पति के साथ विवाद चल रहा है जो अदालत में विचाराधीन है.

error: Content is protected !!