चारों आरोपी पटौदी क्षेत्र के गांव ऊंचा माजरा के बताये गए 02 मोटरसाईकिलें, 02 डंडा, छीना गया 01 मोबाईल बरामद फतह सिंह उजालापटौदी। मारपीट करके लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 04 शातिर आरोपियों को थाना सैक्टर-7 आइएमटी मानेसर की पुलिस टीम ने काबू किया है।’ आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को देने में प्रयोग की गई 02 मोटरसाईकिलें, 02 डंडा व पीड़ित से छीना गया 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 20 अगस्त को थाना सैक्टर-7 आइएमटी मानेसर, मे लिन जेसेनं पुत्र लिन गोलिंग निवासी चीन हाल इंडस्टरीज प्रा लिमिटेड प्लाट नंबर 332 सेक्टर – 7 आइएमटी औद्योगिक प्लाट मानेसर से अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा इसके साथ मारपीट करके सामान लूट कर ले जाने के सम्बंध में दी गई शिकायत पर धारा 395,34 के तहत मामला दर्जकिया गया था। वारदात को अंजाम देने वाले अरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस उपायुक्त मानेसर वरुण सिंगला के निर्देशानुसार निरीक्षक यशवन्त, प्रभारी थाना सेक्टर 7 आइएमटी मानेसर, के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। अभियोग में आरोपीयों को काबू करने के लिए गठित की गई पुलिस टीमों के भरसक प्रयासों, अपनी समझबूझ व अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपियों को काबू करने के हर सम्भव प्रयास किए गए, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस टीमें आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हो गई। पुलिस टीमों द्वारा तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 04 शातिर आरोपियों को शुक्रवार को नजदीक गांव ऊंचा माजरा पटौदी बिलासपुर रोड, गुरूग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इनकी पहचान नितिन पुत्र अनिल निवासी एम105 हरी नगर साउथ वेस्ट मायापूरी नई दिल्ली हाल गाँव ऊंचा माजरा थाना पटौदी जिला गुरुग्राम, महेश उर्फ गुल्लू पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाँव ऊंचा माजरा थाना पटौदी गुरुग्राम, नितेश पुत्र विनय पाल निवासी गाँव ऊंचा माजरा थाना पटौदी जिला गुरुग्राम और केशव उर्फ पुच्ची पुत्र पपली निवासी गाँव ऊंचा माजरा थाना पटौदी के तौर पर की गई है। पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये नशा करने के आदि है और ये मारपीट करके लूट, डैकेती को वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को देने में प्रयोग की गई 02 मोटरसाईकिलें, 02 डंडे व पीड़ित से छीना गया 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद’ किए गए है। Post navigation फ़िट इंडिया मुहिम के साथ दौड़े आईजीयू के स्वयंसेवक योगिंद्र चौहान पुनः दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी के प्रधान