बातचीत/संवाद हमेशा प्रजातंत्र का इंटिरियर पार्ट रहा है- गृह मंत्री

पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार- अनिल विज

चण्डीगढ़, 7 सितंबर – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि बातचीत/संवाद हमेशा प्रजातंत्र का इंटिरियर पार्ट रहा है और किसानों से दो दौर की बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी ।

श्री विज आज यहां सीरो सर्वे के तीसरे दौर की शुरूआत करने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे।

गृह मंत्री ने कहा कि हमने पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कर रखी है और 40 कंपनियों को करनाल में तैनात किया गया है। इसके अलावा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को स्वयं वहां पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं ।   

Previous post

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य में कोविड- 19 सीरो सर्वेक्षण के तीसरे दौर का किया आरंभ

Next post

हरियाणा को जल्द मिलेगी ई-टिकटिंग की सौगात, अब हर बस में सवार यात्रियों की संख्या की होगी विभाग को जानकारी

You May Have Missed

error: Content is protected !!