उकलाना मंडी(ईश्वर धर्रा) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सैलजा आज दिनभर उकलाना शहर में रही । सैलजा ने अनाज मंडी में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में शिरकत की उसके बाद उन्होंने अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित सर्वोदय संकल्प शिविर में भाग लिया और कांग्रेस स्वयंसेवकों की पीठ थपथपाई। सैलजा गांव पाबड़ा भी पंहुची और पंचग्रामी अंबेडकर सभा द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया। सैलजा ने स्व. रामानंद मित्तल के प्रतिष्ठान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से एक मिंटिंग भी की । इस मिंटिंग में पूर्व मंत्री सरदार परमवीर सिंह टोहाना, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैणी हांसी , पूर्व विधायक बलवान सिंह दोलतपुरिया, कांफैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग , कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल , डबावली से उम्मीदवार रहे जगन्नाथ, बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रहे भूपेंद्र सिंह गंगवा, उकलाना की उम्मीदवार रही बाला देवी खेदड़ , रामनिवास राड़ा हिसार व राजेंद्र सूरा , हरपाल सिंह बूरा, डॉ. जयभगवान राजलीवाल ने भाग लिया। इस मिंटिंग में क्या गूफ्तगू की गई इस बारे कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है । सैलजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए आज फिर सरकार पर किसानों के आंदोलन को राजनीतिक रूप देने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर किसानों का उत्पीड़न करवाया जा रहा है । करनाल में किसानों पर पुलिसिया डंडे के प्रयोग का जिक्र करते हुए सैलजा ने कहा कि सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए अलौकतांत्रिक कदम उठा रही हैं। सैलजा ने कल मुजफ्फरनगर में हुई किसान रैली का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी शुरू से ही काले किसान कानूनों को लेकर किसानों के साथ है और हरियाणा कांग्रेस हर मंच से किसानों के साथ है। सैलजा का उकलाना पंहुचने पर विनोद मित्तल, करण सिंह लितानी, हरिकिशन भवानकर, डॉ. सुरेंद्र सेलवाल, डॉ. रघुवीर सिंह, रणधीर लितानी, ठाकुर बलबीर सिंह अजमेरा, अनील लितानी, अनूप सिंह, गोपी राम,कुलदीप बैजलपुर, अंकित भूना आदि ने स्वागत किया। Post navigation अंतरराष्ट्रीय हरियाणा शिक्षा विभाग स्थापित किए जाने की दिशा में हरियााणा सरकार विचार करेगी : मुख्यमंत्री राज्य में सभी प्रकार के प्लास्टिक निर्माताओं को चिह्नित करने के निर्देश दिए:मुख्य सचिव विजय वर्धन