पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की बात करने वाले नेताओं को कभी माफ नहीं करेगा पिछड़ा वर्ग : वर्मा

हिसार 06 सितंबर – ओबीसी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक व भाजपा नेता प्रजापति हनुमान वर्मा ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया कि जिस में उन्होंने आरक्षण को खत्म करने की बात कही ।

वर्मा ने कहा कि रामचंद्र जी आप पिछड़ा वर्ग के कारण ही राज्यसभा के सांसद बने हो । आपने पिछड़ा वर्ग आरक्षण का लाभ लिया और आज आप आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है । ये बात आप के मुंह से शोभा नहीं देती । बाकी आपमे कोई योग्यता नहीं थी की पार्टी आपको राज्यसभा में भेजती । ये सब 42% पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक के कारण सम्भव हुआ । वाह जी वाह जिस थाली में खा रहे हो उसी में छेद कर रहे हो ।
वर्मा ने कहा कि आप पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच जब आयेंगे तो पिछड़ा वर्ग के लोग आप से पुछेंगे कि आपने पिछड़ावर्ग आरक्षण के लिए इतनी बड़ी बात कैसे कहीं ।

वर्मा ने कहा कि आज जब आप राज्यसभा सदस्य बन गये तो उस वर्ग को भूल गए जिन के कारण आप राज्यसभा में हो । पार्टी ने आपको इस लिए राज्यसभा सांसद नहीं बनाया कि आप पार्टी की गुलामी करें । बल्कि इस लिए बनाया कि जिस पिछड़ावर्ग से आप आते हो उसके हकों पर कुठाराघात होता है तो आप उस वर्ग की आवाज बन कर उसे ठीक करवाओ । जिस से पिछड़ा वर्ग का तो भला हो उसके साथ साथ वो वर्ग पार्टी के साथ ओर जुड़ कर पार्टी को मजबूती दे । हमें तो लगता है कि आप को ये आरक्षण क्यो लागू किया गया , किस कारण लागू किया गया इसका ज्ञान ही नहीं है ।

वर्मा ने कहा हम पुछते है आप से कि आपको पिछड़ा वर्ग आरक्षण की आवाज राज्यसभा में उठानी चाहिए ये बात पिछड़ा वर्ग लोगों ने कहा कर गलती की । उन्हें नहीं पता था कि अब आप पिछड़े नहीं अगड़े हो गये हो ।आप में हिम्मत नहीं है पिछड़ा वर्ग की बात करने की । अगर हिम्मत होती तो आप 127 वां संविधान संशोधन बिल जो ओबीसी के काला अध्याय है उस के पक्ष में वोट नहीं करते । आपको क्यों याद नहीं आई उस वक्त पिछड़ा वर्ग की । इसके लिए पिछड़ा वर्ग आपको कभी माफ नहीं करेगा । क्यों आपने कभी सरकार पर दबाव बनाया कि वो जनगणना में ओबीसी का कॉलम डाले ।पिछड़ा वर्ग को निठल्ला कहना सांसद रामचंद्र जी आप की ओछी मानसिकता को दर्शाता है । जो वर्ग हमेशा कमेरा वर्ग है । जिस वर्ग ने सुई से लेकर जहाज तक निर्माण किया उस वर्ग के प्रति आप की ये ओछी सोच दर्शाती है कि आप कैसे हैं । ओर आपकी पिछड़ा वर्ग के प्रति क्या मानसिकता है । क्या पिछड़ा वर्ग मेहनत नहीं करता और सिर्फ पंजाबी वर्ग ही मेहनत करता है।सबसे ज्यादा मेहनत पिछड़ा और दलित वर्ग भी करता है ।

जांगड़ा साहब आप खुले मंच से घोषणा करें कि आप और आपका पूरा परिवार किसी किस्म के आरक्षण का फायदा नहीं लेंगे । बल्कि अपनी मेहनत मजदूरी से आगे बढ़ेंगे । ऐसे हालात में आपको यह खुले मंच से घोषणा करने के साथ-साथ कानूनी तौर पर भी आरक्षण को छोड़ना चाहिए । क्योंकि आप तो मेहनती हैं । जिस गुलाम मानसिकता से आप पीड़ित लगते हैं । इसी मानसिकता से हमें उबारने के लिए तो बाबा साहब और साहब कांशीराम जी ने अपना जीवन लगा दिया । आप जैसे पिछड़ा वर्ग के नेताओं के कारण ही पिछड़ा वर्ग का ये हाल है । जो सिर्फ अपना हित देखते हैं । आपके आड़े पद लोलुपता आ गई । आपको राजनीतिक लाभ लेना था वो मिल गया अब पिछड़ा वर्ग जाए भाड़ में । यही सोच है आपकी पिछड़ा वर्ग के बारे में । अब पिछड़ा वर्ग जाग गया है । उसे अपने ओर परायों की परख आ गई है । अब पिछड़ा वर्ग जाति नहीं जमात की बात करने लगा है । ओ मेरे पिछड़ावर्ग के लोग हम आप से आह्वान करते हैं कि हमें संविधान व साहब काशीं राम के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए ।

error: Content is protected !!