श्रीमती धीरा खंडेलवाल द्वारा संकलित पुस्तक ‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण कोड’ का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने

चंडीगढ़, 2 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती धीरा खंडेलवाल द्वारा संकलित पुस्तक ‘हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण कोड’ का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर श्रीमती धीरा खंडेलवाल को बधाई देते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि धीरा खंडेलवाल साहित्य से जुड़ी रही हैं। उन्होंने जिस भी विभाग की जिम्मेवारी संभाली, उस विभाग का गहराई से अध्ययन किया। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में रहते हुए श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने विभाग के समक्ष आने वाली दिक्कतों को समझते हुए पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित कानून व नियम, दिशा-निर्देशों इत्यादि को संकलित कर पुस्तक का रूप दिया, जो उनकी अद्भुत कार्यशैली को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण एक गंभीर विषय है, जिस पर विश्व में भी जागरूकता बनी है। लेकिन पर्यावरण से संबंधित कानूनों व नियमों की पर्याप्त जानकारी न होना एक बड़ा विषय है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक सभी हितधारकों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।
श्रीमती धीरा खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री को उनकी पुस्तक का लोकार्पण करने के लिए अपना बहुमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद दिया। इस पुस्तक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण से संबंधित कानून व नियम अलग-अलग जगह बिखरे हुए थे, जिन्हें सरल तरीके से समझने के लिए इन सभी कानूनों व नियमों को एक साथ एक जगह संग्रह किया गया है। यह पुस्तक उद्यमी, जो नए उद्यम स्थापित करने में पर्यावरण से संबंधित कानूनों व नियमों की सम्पूर्ण जानकारी से वंचित रहते थे, छात्र, लॉ रिसर्चर व प्रैक्टिशनर्स के लिए उपयोगी साबित होगी।

पुस्तक लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. के. दास, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अध्यक्षा  डॉ. सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री एस. नारायणन सहित प्रदूषण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!