सायना नेहवाल संस्थान में होंगे अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण

हिसार : 2 सितंबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान की ओर से हरियाणा प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बरोजगार युवक-युवतियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित करेगा। सितंबर व अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले इन प्रशिक्षणों में हिस्सा लेने के लिए इच्छूक प्रतिभागी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने बताया कि प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बरोजगार युवक-युवतियों के लिए आजीविका सुधार योजना के तहत छह प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, कटाई व सिलाई और स्प्रे तकनीक विषय पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे। इच्छूक उम्मीदवार संस्थान में आकर आवेदन कर सकता है।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियों का कौशल विकास करके उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित करना है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू करके अपनी आजीविका में सुधार कर सकें। योजना के तहत 180 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

error: Content is protected !!