फ्रीडम रन 2021 में भाग लेंगे प्रसिद्ध 79 वर्षीय धावक अमर सिंह चौहान

रमेश गोयत

पंचकूला, 27 अगस्त। स्वतंत्रता के हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर, वीनस रेमेडीज 29 अगस्त रविवार को राष्टÑीय खेल दिवस पर फ्रीडम रन 2021 का आयोजन कर रही है। फ्रीडम रन 2021 इस आने वाले रविवार को सुबह सेक्टर 5, पंचकूला से शुरू होगा। जिसमें 79 वर्षीय महान धावक अमर सिंह चौहान, जिन्होंने 2012 से दुनिया भर में चलाई गई 92 मैराथन में 81 स्वर्ण पदक जीते हैं, भी भाग लेंगे।

इसके अलावा, 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मंजीत सिंह चहल समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्वस्थ रहने और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने की आवश्यकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्रीडम रन 2021 में 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी श्रेणियों में पंजीकरण के माध्यम से जनभागीदारी के लिए खुला है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के प्रतिनिधियों सहित आम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग फ्रीडम रन 2021 का हिस्सा होंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!