युवा प्रदेशाध्यक्ष समेत 1 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 9 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 12 महासचिव, 15 सचिव, 1 संगठन सचिव, 1 प्रचार सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 16 सदस्य, 3 विशेष आमंत्रित सदस्य और 22 जिलाध्यक्ष किए नियुक्त

चंडीगढ़, 26 अगस्त: प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरजीत संधू ने जिला प्रधानों से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद वीरवार को युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में नई नियुक्तियां की हैं।

नरेन्द्र वर्मा को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का राज्य संयोजक और अशोक वर्मा को इनेलो की राज्य कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

युवा प्रकोष्ठ में नियुक्तियां करते हुए मनजीत इस्माईलाबाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन दलाल, विकास नरवाल, अमित अहलावत, कृष्ण पूनिया फौजी, एडवोकेट संदीप सुल्लर, प्रदीप अंतिल, अशोक कड़वासरा, संदीप गुज्जर और अनिल नेहरा को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजबीर बलियावास को प्रधान महासचिव, सुनील ढाका, इन्द्रजीत बैनीवाल, जरनैल सिंह चांदी, आशिष नेहरा, विजेन्द्र सभरवाल, गुरजन्ट सिंह, हरिओम संधू, मुनीष मुन्दड़ी, मन्नू राणा, प्रपिन्द्र संधू, राजेश भाकर और अमित गुलिया को प्रदेश महासचिव, आजाद मलिक, दीपक चौधरी, रवि सुडैल, रोहित महला, शैलेन्द्र प्रताप राणा, रोहताश कादियान, हरीश डीघल, अंकित ढुल, पंकज मलिक, विकास घनघस, सुखबीर रोड, जग्गा नगूरां, सोनू शर्मा, हरीश कश्यप और संदीप भूथनकलां को प्रदेश सचिव, मनोज नेहरा को संगठन सचिव, अमरजीत ढांगी को कोषाध्यक्ष और नीरज बूराडेहर को प्रचार सचिव, अनीरुद्ध खटकड़, भरपूर बेरवाल, अमित गुलिया, सुरेन्द्र बेलरखां, भीम चीड़ी, दर्शन राठी, प्रीतपाल तलवाड़ा, योगेश राठी, हरविन्द्र भंगू, अजय भाम्भू, अजय नैन, पवन बॉक्सर, मुकेश लितानी, सुनील रोड, प्रमोद शर्मा एवं राकेश बूरा को सदस्य, करण चौटाला, अर्जुन चौटाला और नरेन्द्र राज गागड़वास को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए कुनाल गहलोत को सोनीपत, संदीप बेरवाल को हिसार, प्रमोद राठी को झज्जर, विनेश लाकड़ा को रोहतक, प्रदीप नैन को जीन्द, लक्की नगोली को अम्बाला, कृष्ण पाली को महेन्द्रगढ़, सोनू ठाकरान को गुरुग्राम, विशाल ग्रेवाल को भिवानी, बबलू श्योराण को दादरी, अजय कुमार रोहज को फतेहाबाद, मोहम्मद आबीद को नूंह, पोरस डागर को फरीदाबाद, सत्य पहलवान को पलवल, नवीन भालसी को पानीपत, राजू मौली को पंचकुला, राजेश करोड़ा को कैथल, गुरजिन्द्र संधू को यमुनानगर, नीरज वकील को रेवाड़ी, सुरविन्द्र संधू को करनाल, धर्मबीर नैन को सिरसा और राजू रोड रामगढ़ को कुरूक्षेत्र का युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

error: Content is protected !!