डीआरएम डिम्पी गर्ग ने किया फर्रूखनगर -पटौदी-रेवाडी का दौरा. विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन चलाने व एमएसटी पर सफर की मांग फतह सिंह उजालापटौदी। उत्तर रेलवे नई दिल्ली के महाप्रबंधक डिम्पी गर्ग ने बुधवार को दिल्ली से फर्रूखनगर -पटौदी-रेवाडी रेलवे स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों का दौरा किया और रेल यात्री गाडी, रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाएं मुहिया कराने सम्बंधित लोगों की शिकायते सुनी । उन्होंने विभिन्न स्टेशनों पर दैैनिक यात्री संगठनों के द्वारा रखी गई मांगों सहित समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ फर्रूखनगर के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु डीआरएम को बीजेपी नेता राव मानसिंह की अध्यक्षता में मांग पत्र भी सौंपा। डीआरएम डिम्पी गर्ग ने बताया कि उन्हें एक पखवाडे पहले ही पद भार संभाला है। वह सभी रेलवे स्टेशनों व सेक्सनों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में हैरीटेज रेलवे स्टेशन फर्रूखनगर-पटौदी-रेवाड़ी का भी दौरा किया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें विभन्न मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा है। मांग पत्र में लिखी गई सभी समस्याओं का निदान शिघ्र ही नियम अनुसार कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह दौरे के दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधा बढाने, यात्रियों की समस्या के निदान के सवाल पर कहा कहा यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल गाडी चलाने से सम्बधित सर्वे भी कर रहे है। ताकि यात्रियों को रेल गाडियों का सुगम सफर करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। इस मौके पर उत्तर रेलवे के सभी अधिकारी व संघ के संस्थापक भीम सिंह सारवान, प्रधान सरदार हरभजन सिंह, राम प्रसाद रोहिल्ला, छत्तर सिंह पोसवाल ईस्माईलपुर, पुषा देवी, उमेश कौशिक, तेजराम, बाबू लाल सुल्तानपुर, विजय पाल, राम अवतार सैनी, मौजूद रहे। पटौदी यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन मंडल रेलवे प्रबंधक को पटौदी रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन डीआएम कि गाड़ी बाबा हरदेवा मंदिर के पास जा कर मात्र 30 सैकंड ही ठहरी और चल दी । डीआरएम साहब कि चलती ट्रेन में पटौदी दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान योगिन्द्र सिंह चढ़ गए और साथ ही वीआईपी ट्रेन में रेवाड़ी चले गए । जहां पर डीआरएम डिंपी गर्ग को ट्रेन के अंदर हि मांग पत्र सौंपा गया। योगिन्द्र सिंह ने डीआरएम साहब को मासिक टिकट लागू करने, पटौदी रोड रेलवे स्टेशन के क्रासिंग नं 46 पर अंडरपास बनाने में तेजी लाने,सभी पैंसजर ट्रैन के संचालन करने और हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन को अनरिजर्व करने व हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन में मासिक टिकट लागू करने के विषय में डिंपी गर्ग जी को ज्ञापन सौंपा।’ Post navigation पटौदी महापंचायत मामला….हिंदू महापंचायत, भड़काऊ भाषण देने वालों पर हो कानूनी कार्रवाई: सुभाषिनी अली पटौदी की जनता के हक हकूक के लिए जी खोलकर गरजे एमएलए सत्य प्रकाश जरावता