डीसी ने स्कूल के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजी कार्रवाई की सिफारिश

भिवानी, 25 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से मान्यता लेने के बाद किसी दूसरी जगह पर कक्षाएं लगाने के मामले में शहर के एक निजी विद्यालय के खिलाफ डीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को कार्रवाई की सिफारिश भेजी है। दरअसल शिकायत के आधार पर डीसी ने भिवानी एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। एसडीएम ने अपनी जांच में शिकायतकर्ता के आरोपों की पुष्टि करते हुए स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा। जिसके बाद डीसी ने भी एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर सिफारिश की है।

 शहर के विकास नगर कॉलोनी निवासी सुरेंद्र अग्रवाल ने 11 फरवरी को उपायुक्त को शिकायत दी थी। सुरेंद्र ने शिकायत में आरोप लगाया था कि सेवानगर कॉलोनी स्थित गीता हाई स्कूल की मान्यता तो डीसी कॉलोनी में वर्षों पहले ली गई थी। लेकिन तीन-चार साल पहले ये विद्यालय डीसी कॉलोनी में बंद हो चुका था। इसी मान्यता की आड़ में गीता हाई स्कूल फिलहाल सेवानगर कॉलोनी में चलाया जाने लगा।  सुरेंद्र कुमार ने इस मामले की शिकायत पहले सीएम विंडों व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दी थी, मगर निजी विद्यालय के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया । इसके बाद सुरेंद्र ने उपायुक्त को शिकायत दी। जिस पर डीसी ने भिवानी एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया। एसडीएम ने 28 जून को अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी। जांच में सुरेंद्र द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हो गई और विद्यालय का नियमों के विरुद्ध संचालन किया जा रहा था। डीसी ने इस मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक को निजी स्कूल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर सिफारिश भेजी है। 

error: Content is protected !!