कॉलोनाईजर अपने आकाओं को फोन मिलाते रहे फतह सिंह उजालापटौदी। मंगलवार को जिला योजना कार विभाग गुरूग्राम की टीम ने डीटीपी आरएएस बाट के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी और ड्यूटी मजीस्ट्रेट नायब तहसीलदार रणसिंह गौदारा की देखरेख में गांव ख्वासपुर और बावड़ा बाकीपुर में डीटीपी के पीले पंजे ने कॉलोनाईजरो द्वारा काटी गई अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई । जहां चार से पांच डीपीसी वह दो कमरे निर्माणाधीन को गिराया गया । वही कच्चे रास्तों को जेबीसी के द्वारा हटाया गया । इस मौके पर एटीपी आशीष शर्मा, जेई आनंद व एसआई जोगिंदर व पुलिस फोर्स करीब 40 से 45 कर्मचारी मौजूद रहे । तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान छुटपुट विरोध के बाद निर्बाद गति से शांतिपूर्वक रही । कॉलोनाईजर अपने आकाओं को फोन मिलाते रहे । हैरत की बात तो यह रही कि आरएस बाट पर किसी फोन व किसी प्रकार के प्रभाव का कोई असर नही रहा । उन्होने बताया कि फर्रूखनगर में भी अवैध रूप से आधा दर्जन कालोनी काटी जा रही ह़ै प् उन पर कार्रवाई के लिए सभी रिकार्ड व रिपोर्ट तैयार कर ली गई है । अवैध कालोनियों में अवैध निर्माण को तो नेस्ताबून किया ही जाएगा साथ में कॉलोनाईजरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । ताकि लोगों की खून पसीने की कमाई व्यर्थ ना जाए Post navigation सवा तीन करोड़ का हेलीमंडी पालिका का फाइव स्टार ऑफिस, गलियां नर्क पटौदी महापंचायत मामला….हिंदू महापंचायत, भड़काऊ भाषण देने वालों पर हो कानूनी कार्रवाई: सुभाषिनी अली