चंडीगढ़, 21 अगस्त। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद 54 पदाधिकारियों की नियुक्तियों की सूची जारी की। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा पंचकुला निवासी दिलबाग नैन व सिरसा निवासी भरपुर सिंह कालांवाली को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश सचिव के पद पर करनाल निवासी धर्मबीर पाडा, रमेश सिद्धपुर, गुरुग्राम निवासी अत्तर सिंह रुहिल, रेवाड़ी निवासी राव मनजीत सिंह जैलदार, सोनीपत निवासी रामकिशन तुषिर, झज्जर निवासी महाबीर गुलिया बादली, सिरसा निवासी गुरमंगत सिंह, फरीदाबाद निवासी प्रेम सिंह धनखड़ व रोहतक निवासी माहला राम इस्माइला को नियुक्त किया है। वहीं पार्टी के सभी विधायक प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य होंगे। इनके अलावा जेजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में अंबाला निवासी पूर्व सरपंच हरबंस सिंह, भिवानी निवासी प्रदीप खरकिया, बलराज चौहान, एडवोकेट अवतार सांगवान, अजीत तिगडाना, फरीदाबाद निवासी पूर्व एमसी हरीश बैंसला, गुरुग्राम निवासी अशोक धारीवाल जौरासी व नरेश सहरावत को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह हिसार निवासी राजपाल धनखड़, होशियार सिंघराना, जींद निवासी वेदपाल गोगा नरवाना, यादवेंद्र खरब, सुरेंद्र नैन कालवन, छबील दास पातलान, दरबारा देशवाल, एडवोकेट जयलाल नरवाना भी प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य होंगे। पार्टी द्वारा कैथल निवासी एडवोकेट सुंदर मलिक, जयभगवान शर्मा सीवन, करनाल निवासी मुख्तियार सिंह असंध, सेवा सिंह, सरदार सुखवंत सिंह ठरवा माजरा, कुरुक्षेत्र निवासी अजमेर सिंह, धर्मपाल बाजीगर, हरविंद्र संधू, नरेंद्र घराड़सी, रमेश बूरा किरमिच, पानीपत निवासी सुरेश भाट्टी, विजेंद्र कादियान सिवाहा, सुरेश आट्टा, रेवाड़ी निवासी बच्चू सिंह बावल, जगदीश यादव, रोहतक निवासी रविंद्र बखेता, अजमेर सिवाच, ईश्वर भगवतीपुर व रमेश मोखरा प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के तौर पर कार्य करेंगे। वहीं सिरसा निवासी प्रेम कुकरेजा, हरबेल खाजा खेड़ा, सगनजीत कुरंगावाली, सोनीपत निवासी ओमबीर सिंह दहिया, भाना राम, ओमप्रकाश पंचाल, रमेश बडोली व यमुनानगर निवासी समय सिंह खुर्दबन भी प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य होंगे। Post navigation ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है, विश्वास कीजिए कहा गया है विधानसभा में ! रक्षा बंधन पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को हरियाणा सरकार ने दिया तोहफा – डिप्टी सीएम