अनिल विज की अनुपस्थिति में बौले परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, मैसर्ज इको-ग्रीन कंपनी……

चण्डीगढ, 20 अगस्त- हरियाणा में फरीदाबाद-गुरुग्राम कलस्टर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ( संग्रह परिवहन, प्रसंस्करण और निपटान) की विकास परियोजना मैसर्ज इको-ग्रीन कंपनी को वर्ष 2017-22 वर्षों के लिए आबंटित की गई है ।

यह जानकारी आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज की अनुपस्थिति में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न के उत्तर में देते हुए दी।

उन्होंने कहा कि 14 अगस्त, 2017 को नगर निगम गुरुगाम, नगर निगम फरीदाबाद और कन्सेसनेयर (मैसर्ज इको-ग्रीन कंपनी) को बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। अनुबंध के अनुसार कन्ससनेयर अर्थात मैसर्ज इको-ग्रीन कंपनी को विभिन्न गतिविधियों को शामिल करते हुए निजी भागीदारी के तहत एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इनमें कचरा उत्पादकों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग तरीके से घर-घर जाकर संग्रह करना, कचरे को द्वितीयक संग्रह से प्रंस्सकरण सुविधा तक पहुंचाना, प्रसंस्करण सुविधा यानी अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र और सेनिटरी लैंडफिल का डिजाइन और सेटअप करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि मैसर्ज इको-ग्रीन कंपनी का चयन निम्नलिखित तंत्र पर किया गया था। उत्पादन आधारित प्रोत्साहन- कचरे से बिजली उत्पादन का 10.40 रुपये प्रति यूनिट मैसर्स इको -ग्रीन कंपनी को किया जायेगा। 6.84 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान डिस्कॉम द्वारा बिजली की खरीद पर कन्सेसनेयर को प्रति पीपीए के तहत किया जाएगा। 3.36 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान शहरी स्थानीय निकायों द्वारा उनके अपशिष्ट उत्पादन के अनुपात में किया जाएगा। संग्रह और परिवहन के लिए टिपिंग शुल्क 1000 रुपये प्रति टन प्री-सीओडी अवधि दौरान और 333 रुपये प्रति टन पोस्ट सीओडी अवधि में अपशिष्ट एकत्र, परिवहन और प्रसंस्करण हेतु निर्धारित हैं। अनुमानित परियोजना लागत का 25 प्रतिशत (82.05 करोड़ रुपये) की व्यवहार्यता गैप फंडिंग भारत सरकार के माध्यम से अनुदान के रूप में दी जाएगी। अपशिष्ट उत्पादकों से यूजर शुल्क की वसूली भी कन्ससेनेयर की आय का एक स्रोत है। नगर निगम, फरीदाबाद प्रति टन कचरे का संग्रह और परिवहन के आधार पर कन्ससेनेयर को एक हजार रुपये प्रति एमटी की राशि दी जाती है। टिपिंग शुल्क का भुगतान वार्डवार भुगतान की बजाए नगर निगम, फरीदाबाद की सीमा में एकत्रित कुल कचरे के लिए किया जाता है। 

उन्होंने नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा मैसर्स ईको ग्रीन कंपनी को किए गए भुगतान का वर्षदार विवरण देते हुए बताया कि वितीय वर्ष 2017-18 में दिसंबर 17 से मार्च 18 तक 53085000 रुपय,े 2018-19 में अप्रैल 18 से मई 19 तक 224765000 रुपये, 2019-20 में जून 19 से मार्च 20 तक 191896000 रुपये, 2020-21 में अप्रैल 20 से मार्च 21 तक 240125901 रुपये और 2021-22 में अप्रैल 21 से मई 21 तक 37203701 रुपये है।

उन्होंने बताया कि राशि का भुगतान कंपनी को घर-घर जाकर कचरे के संग्रहण एवं परिवहन को कार्य के एवज में अपशिष्ट ऊर्जा सयंत्र चालू होने तक निर्धारित स्थल तक पहुँचाने हेतु किया गया है। नगर निगम फरीदाबाद की सीमा में प्रतिदिन लगभग 813 मीट्रिक टन कचरा कन्सेसनेयर द्वारा एकत्रित एवं परिवहन किया जा रहा है। अब तक लगभग 10.17 लाख मीट्रिक टन कचरा कन्ससेनेयर द्वारा एकत्रित एवं परिवहन किया गया है। सफाई और कचरा संग्रहण के मामले में नगर निगम फरीदाबाद को लाभ मिला है। इसके अतिरिक्त यह भी उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में नगर निगम, फरीदाबाद 88वें स्थान पद था जबकि 2020 के स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा 8वां स्थान प्राप्त किया गया।

उन्होंने बताया कि नगर निगम, फरीदाबाद की रिपोर्ट के अनुसार मैसर्ज इको-ग्रीन कंपनी अनुबंध समझौते में उल्लिखित दायरे अनुसार काम कर रही है। उल्लंघन के मामले में कन्सेसनेयर अनुबंध के नियमों और शर्तों के अनुसार जुर्माना प्रावधान लागू किया गया है। अब तक नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा कन्सेसनेयर पर 21433515 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम फरीदाबाद में कन्नसेसनेयर द्वारा उपलब्ध कराए गए कुल 4 पहिया और 3 पहिया वाहनों की संख्या क्रमश: 279 और 423 है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि समझौते के तरीके से ही कंपनी काम कर रही है और अलग-अलग प्रकार की पर्चियां भी हैं जिसमें 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है तथा वाणिज्यिक स्थानों के लिए यह 2000 रुपये तक है, इस प्रकार से अलग-अलग दरें रखी गई है। उन्होंने फरीदाबाद की गोंछि ड्रेन  के संबंध में कहा कि गोंछि ड्रेन के दोनों ओर सडक़ बना दी गई है और उसकी साफ सफाई की जा रही है

You May Have Missed

error: Content is protected !!