चंडीगढ़, 20 अगस्त। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जलभराव से जिन किसानों को नुकसान होगा, गिरदावरी के बाद उनको नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जाएगी। वे शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश में जलभराव के क्षेत्र की गिरदावरी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जलभराव से किसी गांव में नुकसान की रिपोर्ट मिलती है तो राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति की जाएगी। Post navigation भिवानी-महेंद्रगढ़ रोड का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, बनेगा स्टेट हाईवे – डिप्टी सीएम मानसून सत्र के पहले दिन छ : विधेयक सदन के पटल पर रखे गए