-जोन-1 में प्रवेश पर पाबंदी हटाने की मांग गुरुग्राम। शहर के जोन-1 एमजी रोड से लेकर हुडा सिटी सेंटर आदि क्षेत्रों में सीएनजी व डीजल ऑटो के प्रवेश पर पाबंदी के बीच पुलिस द्वारा चालान किए जाने को लेकर ऑटो चालकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश प्रमुख पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा नवीन गोयल ने डीसीपी ट्रैफिक से मुलाकात की। नवीन गोयल के साथ हरियाणा ऑटो चालक संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत शर्मा, प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सुनील राघव, आशीष चौधरी, अजय कुमार की ओर से डीसीपी यातायात को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि गुरुग्राम के जोन-1 में ई-रिक्शा चलाये जाने के बाद सीएनजी व डीजल ऑटो के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसा करना सही नहीं है। इससे ऑटो चालकों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है। इस नियम को वापस लेना चाहिए। नवीन गोयल ने डीसीपी ट्रैफिक से आग्रह किया कि इस मांग पत्र पर विचार करके ऑटो चालकों को राहत दी जाए, ताकि उन्हें किसी तरह से परेशानी ना उठानी पड़े। सीएनजी ऑटो के संचालन की अनुमति दी जाए। डीसीपी ट्रैफिक ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी ऑटो का नाजायज चालान नहीं होगा। ऑटो चालक यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें। निर्धारित स्थान पर पार्किंग समेत बाकी सभी नियमों को फॉलो करें। इससे पूर्व सेक्टर-45 में ऑटो चालकों के साथ नवीन गोयल ने बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी ऑटो चालक अपना रोजगार ऑटो से ही चला रहे हैं। उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। ऑटो चालकों से उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने ऑटो के कागजात पूरे रखें। गलत तरीके से ऑटो ना चलाएं। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत शर्मा व प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा ने कहा कि वे सभी आटो चालकों की तरफ से विश्वास दिलाते हैं कि कहीं पर भी ऑटो चालक नियम नहीं तोड़ेेंगे। Post navigation वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों पर लगी मोहर ऑल वैदर स्वीमिंग पूल बनाने में नगर निगम देगा पूरा सहयोग: मुकेश कुमार आहुजा