सैकड़ों ग्राम वासियों के दातों का फ्री में चेकअप किया.

पटौदी की एसएमओे डा नीरू यादव ने किया मार्गदर्शन

फतह सिंह उजाला

पटौदी। सिम्मी फांउडेशन के द्वारा पटौैदी नागरिक सरकारी अस्पताल के साथ मिलकर बहुउद्देशीय हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन गांव जाटौैला में किया गया।। सपार्कल स्माइल डेंटल केयर से डॉक्टर दीपा मोदगिल ने भी सैकड़ों ग्राम वासियों के दातों का फ्री में चेकअप किया।

इस मौैके पर पटौैदी नागरिक अस्पताल की एसएमओे डा नीरू यादव विशेेष रूप से मौजूद रही और कैंप में पहुंचेे विभिन्न्न डाक्टरों का उत्साह वर्धन करते ग्रामींणों से कोेरोना प्रोटोकॉल सहित गाइड लाइन की पालन किया जाने के लिए आहहवान किया। डॉ अशोक  एवं एएनएम एजुकेटर उर्मिल एवं आशा वर्करो ने मिलकर कैंप को सक्सेसफुल बनाया ।

मुख्य अतिथि के तौर पर सीनीयर मेडिकल आफिसर डा नीरू यादव  एवं समाजसेवी ललित मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक चला । फ्री हेल्थ चेकअप में बीपी शुगर जैसी अन्य कई हेल्थ चेकअप किए गए एवं दांतों का चेकअप भी किया गया ।। इसमें ग्राम वासियों के साथ साथ गवर्नमेंट स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। सिम्मी फांउडेशन के द्वारा सरकारी अस्पताल के साथ मिलकर 10 सितंबर तक पटौदी   के सभी सब-हैल्थ सेंटर जाटौैला ,रामपुर  ,ऊंचा माजरा शेरपुर में कैंप लगाए जाएंगे । फ्री हेल्थ मेडिकल चेकअप कैंप लगाए जाएंगे जो की पूर्णता मुक्त रहेंगे।

सीनीयर मेडिकल आफिसर डा नीरू यादव  ने सिम्मीं फांउडेशन सरकारी अस्पताल के डॉक्टर आशा बहने, सपार्कल स्माइल डेंटल केयर से डॉक्टर दीपा मोदगिल  व सभी को शुभकामनाएं दी । यहां कैंप जारी रखने के लिए उत्साहित किया वही मुख्य अतिथि डा यादव  एवं समाजसेवी ललित  ने सभी डॉक्टर्स को एवं सिम्मी फांउडेशन को सम्मानित करते हुए राधा कृष्ण की प्रतिमाएं सभी डॉक्टर एवं बहनों आशा बहनों को भेंट की । उन्न्होंने कहा कि  ऐसे ही कैंप सुचारू रूप से चलते रहे , उनके लिए सभी को उत्साहित किया ।  20 अगस्त 2021 को सिम्मी फांउडेशन इन कोलैबोरेशन विद गवर्नमेंट हॉस्पिटल पटौदी के साथ रामपुरा गांव में  फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का भी अआयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!