26 सितंबर को हिसार पुराना गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में होगी ओबीसी गर्जना रैली : महेंद्र पांचाल हिसार 18 अगस्त – ओबीसी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक प्रजापति हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में बताया कि 29 अगस्त को महम चौबीसी चबुतरे पर होगी ओबीसी महापंचायत । जिस का निमंत्रण देने रोहतक से ओबीसी नेता महेंद्र पांचाल व ओबीसी नेता तेजबीर सेन हिसार आये । मिटिगं का आयोजन कुम्हार धर्मशाला प्रेमनगर हिसार में किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रजापति हनुमान वर्मा ने की । ओबीसी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ओबीसी नेता महेंद्र पंचाल ने मिटिगं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है । हम सब ओबीसी के लोगों को एकजुट होने का । हमें अपना संख्या बल दिखाना होगा । जिस देश में पशु पक्षी कुत्ते बिल्ली सब की गिनती होती है वहां ओबीसी की गिनती नहीं हो रही अजीब है । जब अनुसूचित जाति और जनजाति का कॉलम जनगणना में है तो फिर ओबीसी का कॉलम क्यों नहीं । इस महापंचायत के मुख्य वक्ता जस्टिस ईश्वरैया जी पूर्व मुख्य न्यायाधीश व जस्टिस वीरेंद्र यादव जी इलाहाबाद हाई कोर्ट होंगे। श्री पांचाल ने कहा कि 11 राज्यों में कर्पुरी ठाकुर फार्मूले के तहत पंचायती राज में 27% आरक्षण है। उसी तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी पंचायती राज में 27% पिछड़ावर्ग आरक्षण होना चाहिए । हमें नहीं चाहिए 8% पिछड़ा वर्ग आरक्षण पुरा 27% करें सरकार । 8% से ज्यादा तो हमारे पंच ,सरपंच ओर पार्षद बैसे ही बनते हैं । पांचाल ने बताया कि 26 सितंबर को हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में ओबीसी गर्जना रेली प्रजापति* *हनुमान वर्मा* के *नेतृत्व में की जाएगी* । ओबीसी नेता तेजबीर सेन बताया कि इस महापंचायत के मुद्दे होंगे । जनगणना में ओबीसी का कॉलम । प्रथम व द्वितीय श्रेणी में पूरा 27% आरक्षण । क्रीमी लेयर को केंद्र की तर्ज पर करवाना। 27 % ओबीसी आरक्षण को राजनीति आरक्षण मेंबर पंचायत से लेकर मेंबर पार्लियामेंट तक करवाया । प्रजापति हनुमान वर्मा ने कहा कि 26 सितंबर को ओबीसी गर्जना रेली के मुद्दे होंगे । 127 संविधान संशोधन बिल ओबीसी को वापिस करवाना । जिसमें केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को हक दे दिया है वो किसी को भी ओबीसी में शामिल कर सके । इस से मुल ओबीसी का आरक्षण तो खत्म हो जाएगा । ये काला कानून वापिस हो । केन्द्र सरकार पहले की तरह किस जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करना है वो अधिकार अपने पास रखें । इस बिल को पास करवाने में कांग्रेस , भाजपा व अन्य दल पुर्ण रुप से दोषी है । सब ने मिलकर ओबीसी के अधिकार का हनन किया है । इस के लिए पुरे प्रदेश में पांच रैली की जाएगी । ओबीसी गर्जना रैली की अध्यक्षता महेंद्र पांचाल जी करेंगे । स्टेज का संचालन मास्टर देसराज वर्मा करेंगे । पहली रैली 26 सितंबर को हिसार , भिवानी नारनौल , पानीपत , गुड़गांव ओर आखरी रैली जींद की धरा पर होगी जिसमें पांच राज्यों के ओबीसी के लोगों को बुलाया जाएगा । हरियाणा, राजस्थान , पंजाब, उत्तर प्रदेश ओर दिल्ली । मिटिगं में मुख्य रूप से ओमप्रकाश जांगड़ा प्रधान जांगड़ा समाज , मास्टर देसराज प्रजापति, गुलाब सिंह धीमान,रामतीर्थ सुथार , सतबीर जलन्धरा , महावीर सिंह , राजेंद्र जांगड़ा ,शमशेर नहला ,रमेश ठेकेदार , ईश्वर फोजी , राजकुमार शास्त्री , राजेंद्र जाखड़ , मास्टर छबील दास , चन्द्रमल जांगड़ा , श्योनाथ प्रजापति , बलजीत सरपंच कुदनपुरा , अधिवक्ता देवेन्द्र वर्मा ओबीसी , संजय प्रजापति सलेमगढ आदि अनेकों मोजुद थे । Post navigation क्या युवा कांग्रेस से निराश हो रहे हैं ? पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल का भी लें प्रण : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज