काले झंडे लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते प्रर्दशन. विरोध प्रदर्शन करते सरकार को जमकर कोसा फतह सिंह उजालापटौदी । नगरपालिका कर्मचारी संघ फरूखनगर संम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के सदस्य सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हाथां में काले झंडे लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हए प्रर्दशन किया और सरकार को जमकर कोसा । मंगलवार को नपा परिसर के संमीप पार्ट टाईम सफाई कर्मचारियों और एजुसेट चैकीदारों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार को जमकर कोसा और फिर हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर उतर गए कर्मचारियों ने बताया कि पार्ट टाईम कर्मचारियों को माननीय हाई कोर्ट के आदेश द्वारा विभागीय पॉलिशी 13 दिसम्बर 1198, 25 फरवरी 1999, 11 नवम्बर 2003, 27 फरवरी 2004 व विधान सभा विवाद कमेटी के द्वारा सभी पार्ट टाईम सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाये।, एजुसेट चैकीदारों को समान काम समान वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकारे बनी हो लेकिन हर बार कर्मचारियों की उपेक्षा होती रही है। जिसके कारण कर्मचारियों की देनीय हालत हो गई है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। चुनाव के समय तो सभी पार्टी के नेता कर्मचारियों को लुभावने वायदे करके अपने मकड जाल में फंसा लेते है। लेकिन बाद में वायादा खिलाफी का खेला जाता रहा है। Post navigation … आखिरकार किसके इशारे पर हो रहा है अवैध कब्जा ! दिल्ली रेवाड़ी के बीच मासिक सीजन टिकट पर यात्रा की उपलब्ध हो सुविधा