— स्वागत से अभिभूत हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव — ढोल – नगाड़ों और पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच भूपेंद्र यादव को पहनाई पगड़ी, किया रोली अक्षत का तिलक गुरुग्राम। मोदी मंत्रिमंडल मे वन एवं पर्यावरण तथा श्रम व रोजगार मंत्री के तौर पर शामिल किए गए गुरुग्राम के लाल भूपेंद्र यादव के पहली बार हरियाणा आगमन पर गुरु द्रोण की धरती पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने पहुंचे लोगों का हुजूम दूर दूर तक फैला रहा। इस कड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। गुरुग्राम में इतना बड़ी संख्या में कहीं भी कार्यकर्ता नहीं पहुंचे। दूर-दूर तक भगवा पगड़ी पहने कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था। अपने हर दिल अजीज नेता भूपेंद्र यादव की एक झलक पाने के लिए हजारों कार्यकर्ता सुबह 9:00 बजे से ही महाराणा प्रताप चौक पर जुटने शुरू हो गए। करीब 11:15 बजे जैसे ही भूपेंद्र यादव अभिनंदन समारोह स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया। यहां पहुंचने पर जीएल शर्मा ने भूपेंद्र यादव की अगवानी की तथा पहले से तय कार्यक्रम अनुसार शहर के बड़े मंदिरों के पुजारियों ने शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रोली और अक्षत का तिलक लगाकर भूपेंद्र यादव का अभूतपूर्व अभिनंदन किया। स्वागत से गदगद और उन्हें देखने उमड़े लोगों की भीड़ देखकर भूपेंद्र यादव ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा की जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा की जीएल शर्मा के अभिनंदन से वो अभिभूत हैं। इतना प्यारा और सत्कार यहां लोगों से मिला है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भले ही राजस्थान उनकी कर्मभूमि है लेकिन अपनी जन्मभूमि हरियाणा और गुरुग्राम से भी उन्हें पूरा लगाव है। जन्म भूमि और यहां के लोगों से मिले प्यार का कर्ज वह कभी नहीं चुका पाएंगे। जीएल शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र यादव गुरु द्रोण की पावन धरा गुरुग्राम की माटी के सच्चे सपूत हैं। श्री यादव ने वर्षों पार्टी संगठन को अपने त्याग तप और शुभ कर्मों से सींचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च पद देखकर भाजपा पहले ही आम कार्यकर्ता की मेहनत पर मुहर लगा चुकी है। अब भूपेंद्र यादव जैसे जमीन से जुड़े आम कार्यकर्ता को कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण तथा श्रम व रोजगार मंत्री बनाकर फिर साबित कर दिया कि देश में सच्चे अर्थों में भाजपा अकेली लोकतांत्रिक पार्टी बची है। जीएल शर्मा ने भूपेंद्र यादव को पगड़ी पहनाकर तथा भगवान परशुराम का चिन्ह फरसा भेंट कर भूपेंद्र यादव का अभिनंदन किया। इस मौके पर जीएल शर्मा की ओर से आमंत्रित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भूपेंद्र यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की अधिकता होने के कारण मंच पर भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यकर्ताओं के लिए जितनी व्यवस्था की गई थी वह कम पड़ती नजर आई। दूर-दूर तक खड़े लोगों का हुजूम इस बात की गवाही दे रहा था कि लोग अपने महबूब नेता की एक झलक पाने को कितने बेताब हैं। 2 दिन से तैयारियों में जुटे जीएल शर्मा ने कार्यक्रम के बाद अपने सभी समर्थकों एवं शुभचिंतकों के साथ पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उपेंद्र यादव जैसे जमीनी नेता के अभिनंदन समारोह में पहुंचकर लोगों ने यह साबित कर दिया की जनता का प्यार भाजपा के प्रति बढ़ रहा है। भाजपा के युवा नेता सुमित शर्मा की अगुवाई में युवाओं की टोली ने भी भूपेंद्र यादव को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद कुलदीप यादव, आदर्श ब्राह्मण सभा की ओर से योगेश कौशिक, पूर्वांचल महासभा की ओर से संतोष कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा सहित कई संस्थाओं ने कई संस्थाओं ने कार्यक्रम में पहुंचकर भूपेंद्र यादव का अभिनंदन किया। जीएल शर्मा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की सदस्य डॉ सुधा यादव, पलवल के विधायक एवं भाजपा गुरुग्राम के प्रभारी दीपक मंगला भाजपा के प्रदेश मंत्री वेदपाल, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और भाजपा के अनेक नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे। Post navigation प्रदेश की हर तहसील में जमीन की पैमाइश की डीजीपीएस मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी-सीएम भूपेंद्र यादव के अभिनंदन में गुरुग्राम ने बिछाए पलक पांवड़े