कमलेश भारतीय हर स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर हिसार के महावीर स्टेडियम में एक आवाज़ गूंजती है और उस आवाज़ के जादूगर का नाम है -रामनिवास शर्मा । ऐसे लगता है जैसे रामनिवास शर्मा के बिना महावीर स्टेडियम में हुआ प्रोग्राम अधूरा सा रह जायेगा । रामनिवास शर्मा मूल रूप से हांसी के निवासी हैं और नेहरू गवर्नमेंट काॅलेज से ग्रेजुएशन की और हकृवि से हरियाणवी लोकसंस्कृति में एक साल का डिप्लोमा । -स्कूल काॅलेज में कौन सी गतिविधियों में भाग लिया ?-एंकरिंग तो थी ही । इसके अतिरिक्त हरियाणवी स्किट में भी एक्टिंग करता था । यही नहीं बाॅलीवाल व क्रिकेट का खिलाडी भी था जिसके आधार पर खेल विभाग में नौकरी मिल गयी । -पहले कौन सी जाॅब ?-कुछ समय तो हैफेड में रहा लेकिन फिर 29 साल तक खेल विभाग में ही बिताये और रिटायर हुआ । -सारा समय हिसार में ही रहे क्या ?-नहीं । सिरसा और भिवानी भी कार्यरत रहा । ज्यादा समय हिसार में बिताया। -आपके आदर्श एंकर्ज कौन ?-अमीन सियानी और आई जे नाहल । कमेंट्री में जसदेव सिंह । -सबसे बड़ी उपलब्धि एंकरिंग में ?-दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एशियन कुश्ती की एंकरिंग और हिसार के इसी महावीर स्टेडियम में एशियन मुक्केबाजी के भव्य उद्घाटन समारोह की एंकरिंग जिसमें अभिनेत्री श्रीदेवी आई थी । इसके अतिरिक्त चेन्नई और वल्लारी में उपप्रधानमंत्री चौ देवीलाल के कार्यक्रम की एंकरिंग मेरी यादगार हैं । -कोई पुरस्कार ?-कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा भरतमुनि ऑडिटोरियम के उद्घाटन समारोह में सम्मान। -नये एंकर्ज में क्या गुण होने चाहिएं?-विषय वस्तु पर पूरा फोकस रखें और शब्दकोष भरपूर हो तथा सम्प्रेषण की क्षमता बढ़ाते जायें । बस । हमारी शुभकामनाएं रामनिवास शर्मा को ।।आप इस नम्बर पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं: 9812172025 Post navigation सत्ता और विपक्ष में घमासान, जनता का नुकसान योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा ….