रमेश गोयतपंचकूला, 12 अगस्त। सेक्टर 16 की इंदिरा कॉलोनी में देर रात पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकल। पुलिस ने मौके से ड्रोन की मदद से कई हथियार बरामद किए। मौके से पूछताछ के लिए कुछ लोगों को राउंडअप भी किया गया। बुधवार देर रात दो पक्षों की लड़ाई के मामले में सूचना मिलने पर पुलिस टीम इंदिरा कॉलोनी पहुंची थी। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर तेजधार हथियारों, लाठियों, ईंटों व पत्थरों से हमला किया था। पुलिस ने हवाई फायर कर जान बचाई थी। इस हमले में करीब 8 से 9 पुलिस कर्मी घायल हुए। जबकि 3 पीसीआर भी क्षतिग्रस्त हुई। जिसके बाद पंचकूला पुलिस एसीपी विजय नेहरा की अध्यक्षता में इंदिरा कॉलोनी में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसीपी विजय नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सेक्टर 14 थाना प्रभारी राजीव मिगलानी ने बताया कि देर रात उपद्रवियों द्वारा हमले के दौरान हालात कÞाबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायर भी करने पड़े। Post navigation 13 अगस्त को होगा पंचकूला में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान डिप्टी सीएम की घोषणा, टोक्यो ओलंपिक के सभी हरियाणा के खिलाड़ी अपने गांव में बनवा सकते है इनडोर स्टेडियम