रमेश गोयत पंचकूला। पुलिस पर पत्थर बाजी मामलें में तीन महिला सहित आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देतें हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 इन्चार्ज सुशील कुमार के पास फोन के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजीव कालौनी में दो पक्षो के बीच पथराव लडाई झगडा हो रहा था। सूचना पाकर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 व उसकी टीम सहित नें मौका पर जाकर देखा तो राजीव कालोनी गन्दा नाला के पास पँहुचकर सुमेर उर्फ समैक के घर के पास पहुचा तो देखा कि सुमेर उर्फ समैक के घर की छत से 5-7 आदमी सुनीता के घर पर रोडे पत्थर बरसा रहे थे। सुनीता के घर की छत के पास जामुन के पेड पर चढकर 2-3 लडके सुमैर उर्फ समैक के घर पर रोडे पत्थर बरसा रहे थे। पुलिस को देखकर दोनो पक्षो ने मिलकर पुलिस पार्टी पर रोडे पत्थर बरसाने शुरु कर दिए । इसी दौरान मौका पर प्रबन्धक थाना सैक्टर 14 पंचकूला निरिक्षक राजीव मिगलानी भी पुलिस फोर्स सहित मौका पर पहुचें। सुमेर उर्फ समैक, विक्की व दो तीन अन्य व्यक्ति व जिनमें महिलाए भी शामिल है जो कि पुलिस पार्टी पर पत्थर बाजी करते रहें। जिनके पास पास छुरा ,गडासीं, चाकू , राड व डन्डे इत्यादी भी थें । दोनो पक्षो को काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनो पक्षो ने पुलिस पार्टी पर रोडे पत्थर मारने बन्द नही किए। जिससे 9 पुलिस कर्मचारियो को भी चोटे आई । जिस बारें पुलिस पर पथराव करके पुलिस की डयुटी पहुचानें करनें पर उपरोक्त आरोपियो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों पक्षो के 8 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियो की पहचान प्रथम पक्ष सुमेर उर्फ स्मैक पुत्र कशमीर सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला ।कुलविन्द्र पुत्र प्रेमचंद वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ। संजय पुत्र जोगीराम वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकला। मितो पत्नी सुभाष वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला। सविता पत्नी राजेश वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला। ऊषा वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान दुसरें पक्ष साहिल पुत्र राममेहर वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला। विक्की पुत्र पारस वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला। Post navigation सीबीआई कोर्ट में रंजीत सिंह हत्या मामले में फाइनल बहस पूरी 13 अगस्त को होगा पंचकूला में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान