उपायुक्त ने बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हिसार, 12 अगस्त। मनमोहन शर्मा
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 अगस्त को सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक घंटे के लिए पूरे भारतवर्ष में नये पंजीकृत मतदाताओं के ई-ऐपिक डाउनलोड करवाकर सर्वर की लोड टेस्टिंग की जाएगी। इस डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड कहा जाता है। इस वोटर कार्ड को नॉन एडिटेबल पीडीएफ. फार्म में ई-आधार कार्ड के तर्ज पर सेव कर सकते हैं व आवश्यकता अनुसार प्रिंट ले सकते हैं।


उपायुक्त नेे बताया कि एसएसआर-2021 व पोस्ट एसएसआर-2021 के दौरान नये दर्ज मतदाता जिनका मोबाईल नंबर इलेक्ट्रोरल डाटाबेस में दर्ज है, डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पाने के लिये सबसे पहले  https://voterportal.eci.gov.in/      या  https://nvsp.in   या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप (एंड्रॉयड/आईओएस) पर जाना होगा। यहां मतदाता को अपनी जानकारी भरकर अपना अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करना होगा, फिर डाउनलोड के मेन्यू पर जाना है। इसके बाद अगले चरण में मतदाता को अपना ईपीआईसी नंबर या फॉर्म संदर्भ संख्या अकाउंट में दर्ज करनी होगी। इसके बाद दर्ज किये गये मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी भरने के बाद मतदाता अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए की वे अपने-अपने मतदान केंद्र भवन पर कैंप आयोजित करके संबधित मतदाताओं को ई-एपिक बारे जागरूक करेंगे और व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करके उनका ई-एपिक डाउनलोड करवाएंगे।

error: Content is protected !!