धर्म सिंह ने कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और किसानों के साथी हैं. सिंह ने कहा कि हम राजनीति में नहीं आना चाहते और ना ही वो नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर जाएंगे क्योकि वह देश का जवान है और आर्मी में कार्यरत हैं.

पानीपत. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड जितने के बाद के उनके घर पर लोगों का बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को अलग-अलग जिलों से किसान भी उन्हें बधाई देने पहुंचे. भारतीय किसान यूनियन पानीपत के जिलाध्यक्ष सोनू मापुलर ने कहा हर घर में नीरज चोपड़ा जैसा ही बच्चा होना चाहिए और युवाओं को भी नीरज चोपड़ा से सीख लेना चाहिए और देश का नाम रोशन करना चाहिए.

जिलाध्यक्ष सोनू ने कहा कि आज के समय बॉर्डर पर भी किसान का बेटा सुरक्षा करता है और किसान के बेटे की खेलो में देश का नाम रोशन कर रहे हैं. नीरज चोपड़ा के दादा धर्म सिंह ने कहा कि आज जो किसान नेता उन्हें सम्मानित करने लिए पहुंचे है, उन्हें बहुत खुशी है और वो उनका स्वागत करते हैं. धर्म सिंह ने कहा कि मैं भी किसान परिवार से संबंध रखता हूं. किसान आंदोलन पर बोलते हुए धर्म सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार किसानों की बात सुने और आगे सरकार की मर्जी है, क्या पता और क्या सोच कर चल रही हो.

धर्म सिंह ने कहा कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं और किसानों के साथी हैं. सिंह ने कहा कि हम राजनीति में नहीं आना चाहते और ना ही वो नीरज चोपड़ा को किसान आंदोलन में लेकर जाएंगे क्योकि वह देश का जवान है और आर्मी में कार्यरत हैं. धर्म सिंह ने कहा कि वो सभी युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि आज के युवा उनके पोते से सीख लें.

error: Content is protected !!