गृह मंत्री अनिल विज ओलम्पिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के घर पहुंचे

पानीपत के गांव खण्डरा में पहुंचकर गोल्ड जीतने वाले नीरज चौपड़ा के माता-पिता के चरण स्पर्श किए और उन्हें बधाइयाँ दी
“हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा”- अनिल विज
यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि, एथलेटिक्स में भारत का पहली बार गोल्ड आया- गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़, 8 अगस्त- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज पानीपत गांव खण्डरा में पहुंचकर टोक्यो ओलम्पिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चौपड़ा के माता-पिता के चरण स्पर्श किए और उन्हें बधाइयाँ व शुभकामनाएं दी।

मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं ऐसे होनहार बेटे के माता-पिता के चरण स्पर्श करने आया हूँ जिसने पूरे देश का मान बढ़ाया है। अनिल विज ने उनके माता-पिता को पगड़ी, चद्दर व शाल ओढाकर उनको सम्मानित भी किया। इस मौके पर उन्होंने “हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गाएगा” गाने के बोल गाकर भी माहौल खुशनुमा बना दिया।

श्री विज ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और एथलेटिक्स में हमारा पहली बार गोल्ड आया है और इसीलिए मैं यहां पर उन माता-पिता के चरण चरण स्पर्श करने आया हूं जिनके बेटे ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतकर भारत का नाम सारे विश्व में ऊंचा किया है।

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज,भाजपा प्रदेश महामंत्री एड्वोकेट वेदपाल,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, डीसी सुशील सारवान,एसपी शशांक कुमार सावन,भाजपा लोकसभा निगरानी समिति संयोजक गजेंद्र सलूजा, ज़िला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, नीतिसेन भाटिया, नंदकिशोर पुंडीर, राजेन्द्र भाड़ड़, सुनील प्रधाना,तरुण पसरीचा, जतिन झोका सहित सभी ने नीरज चोपड़ा के परिजनों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!