टोल टैक्स बचाने सहित रौब दिखाने के लिए बनवाया आई कार्ड.
आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुुलिस रिमांड पर लियया जाएगा.
कब्जा से फर्जी आई.डी. कार्ड व 01 कार (स्विफ्ट) बरामद की गई

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
हरियाणा पुलिस का फर्जी आई.डी. कार्ड बनवाकर खुद को इंस्पेक्टर बताने वाले फर्जी इंस्पेक्टर को थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम के द्वारा काबू  किया गयया है। आरोपी ने टोल टैक्स के भुगतान से बचने व रोब दिखाने के लिए पुलिस का फर्जी कार्ड बनवाया था । आरोपी के कब्जा से 01 फर्जी आई.डी. कार्ड (हरियाणा पुलिस) व 01 कार (स्विफ्ट) बरामद की गई है।’

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक  निरीक्षक सतेन्द्र, प्रबन्धक थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम अतुल कटारिया चौक गुरूग्राम पर नाका ड्युटी पर  कटारिया चौक, गुरूग्राम पर मोटर व्हीकल चौकिंग ड्यूटी पर मौजूद थी । इसी दौरान एक कार(स्विफ्ट) रंग सफेद को पुलिस टीम ने इशारा करके रूकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने अपनी गाडी भगाने की कोशिश की । तभी पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर गाडी को रूकवा लिया।  कार चालक ने पुलिस टीम को बतालाया कि वह हरियाणा पुलिस मे इंस्पेक्टर  है। इनकी  गाडी रूकवाने की हिम्मत कैसी हो गई। पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस टीम ने कार चालक से उसका  पहचान पत्र माँगा तो उसने अपने पर्स से निकाल कर अपना आईडी दिखाया। पुलिस ने चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रिंस इंस्पेक्टर बतलाया। जिसका पूरा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना पूरा नाम प्रिंस मदान पुुत्र  सुरेन्द्र कुमार पलवल बतलाया। जिस पर पुलिस टीम को शक होने पर आईडी  को फिर गहनता से चैक किया जो फर्जी प्रतीत हो रहा था।  पुलिस टीम ने कार चालक से गहनता से पूछताछ की तो वह घबरा गया और वह अपनी कोई सच्चाई के सबूत भी पेश नही कर सका।

कार चालक ’आरोपी प्रिंस मदान पुत्र सुरेन्द्र कुमार पलवल’ ने हरियाणा पुलिस का फर्जी तरीके से पहचान पत्र रखने पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 170 भादस के तहत थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके कब्जा से पुलिस द्वारा बरामद किया गया हरियाणा पुलिस का फर्जी कार्ड इसने फर्जी तरीके से बनवाया था।  इसने यह कार्ड टोल टैक्स के भुगतान से, पुलिस से बचने तथा रौब जमाने की नियत से बनाया था।

’पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 01 फर्जी आई.डी. कार्ड (हरियाणा पुलिस) व 01 कार (स्विफ्ट) बरामद’ की है। आरोपी को गुरूवार को अदालत में पेश करके पुलिस  रिमाण्ड पर लिया जायेगा। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुई नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। यह भी पता किया जाएगा कि इसने इस फर्जी कार्ड से अन्य कोई अपराध तो नहीं किया है। 

error: Content is protected !!