राजभवन में रही तीज की धूम, राज्यपाल ने मंत्रियों सहित मनाई तीज

चंडीगढ़, 11 अगस्त – भारतीय संस्कृति का प्राचीनतम राज्य स्तरीय हरियाली तीज उत्सव बुधवार को हरियाणा राजभवन में बड़े हर्षाेल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। हरियाणा केे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला व मंत्रिमण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे।

भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में कला एवं सांस्कृतिक विभाग, सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा उत्तर क्षेत्र के सांस्कृतिक केन्द्र के सौजन्य से आयोजित तीज उत्सव में हरियाणवी, पंजाबी, कला का कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन कर भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा, बरसाना के फूलों की शाम सांवरे महिमा, मोर-मुक्ट एवं सावन की फुहारों से युक्त रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बीन-वादक, सारंगी, नगाडों की धुन ने भी मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में जय जननी देवी स्तुति भी प्रस्तुत की गई।

इस कार्यक्रम में हरियाणा केे राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेशवासियों को तीज की शुभकामनाएं दीं और सभी के सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुति से खुश होकर उन्हें पांच लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, विधान सभा के उपाध्यक्षा श्री रणबीर गंगवा, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री श्री जे.पी. दलाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ० बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्यमंत्री श्री अनूप धानक, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह, हरियाणा लोक सेवा आयोग के चेयरमैन श्री आलोक कुमार वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव/वित्तायुक्त (राजस्व) श्री संजीव कौशल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.एस. कुंडू, डा. महाबीर सिंह, श्री पी.के. दास, श्रीमती धीरा खण्डेलवाल, डा. सुमिता मिश्रा, श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव, कला एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. सुरेश, सचिव/राज्यपाल श्री अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के आई.टी. सलाहकार श्री बी.ए. भानुशंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!