अधिकारी अपने- अपने दफ्तर में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द करें क्लियर – अनिल विज
“मैं सभी (अधिकारियों) को कहना चाहता हूं कि ठीक हो जाएं, नहीं तो ठीक करना हमको आता है”- गृह मंत्री
“जब मैं खुद ऑक्सीजन लगाकर अपने दफ्तर में बैठकर काम कर सकता हूं तो आप (अधिकारियों से) लोग क्यों नहीं कर सकते”- विज

चंडीगढ़, 11 अगस्त- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वह अपने- अपने दफ्तर में लंबित फाइलों को जल्द से जल्द क्लियर करें और फाइलों को क्लियर करने में देरी मत करें और अपना काम ठीक प्रकार से करें, क्योंकि हमने लोगों की सेवा करने की शपथ ली है।

श्री विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपना स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि “जब मैं खुद ऑक्सीजन लगाकर अपने दफ्तर में बैठकर काम कर सकता हूं तो आप (अधिकारियों से) लोग क्यों नहीं कर सकते, आप के दफ्तर में क्यों महीनों-महीनों फाइलें लंबित रहती हैं”।

गृह मंत्री ने अधिकारियों को पुनः चेताते हुए कहा कि “मैं दोबारा जाऊंगा बाकी दफ्तरों में भी और गत दिवस भी मैं दफ्तरों में गया था इनमें अनेकों लोगों की दरखास्तें लंबित मिली है और बड़ी-बड़ी गंभीर दरखास्तें लोगों की मिली है, यह सब ठीक नहीं है”।

श्री विज ने अधिकारियों को कहा कि “मैं सभी (अधिकारियों) को कहना चाहता हूं कि ठीक हो जाएं, नहीं तो ठीक करना हमको आता है”। उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी जा सकता हूं और किसी भी दफ्तर में जा सकता हूं।

error: Content is protected !!