प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूहों की150 महिलाओं ने स्टाल लगाएखाने के सामान व हस्तकलाओं के उत्पादों की लगााई प्रदर्शनी रमेश गोयत पंचकूला, 10 अगस्त- यादवेन्द्रा गार्डन पिंजौर में 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय ’हरियाणा का लोक महोत्सव तीज के पहले दिन प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूहों की 150 से अधिक महिलाओं द्वारा 55 से अधिक स्टाल लगाए गए। हरियाणा राज्य आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 अमरेन्द्र कौर ने बताया कि उत्सव के दौरान स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा स्टाल स्थापित कर रूरल मार्ट के द्वारा खाने के सामान से लेकर कपड़े, पारंपरिक हस्तकलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा का लोक महोत्सव तीज के अवसर पर बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 26 करोड़ 16 लाख 30 हजार का बैंक ऋण स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत वाहन क्रय हेतुु सभी 22 जिलों को 4 करोड़ 23 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ समूह पुरस्कार-2020, सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कार व सर्वश्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगे। Post navigation गुरमीत राम रहीम पर रंजीत सिंह हत्या मामले में जल्द फैसला लावारिस पशुओं और खराब स्ट्रीट्स लाइट्स से लोग परेशान: प्रदीप चौधरी