कहा- लावारिस पशु फसलों और लोगों को पहुंचा रहे नुकसान

रमेश गोयत

पंचकूला, 10 अगस्त। कालका से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने क्षेत्र में लगातार लावारिस पशुओं की बढ़ती तादाद को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा की लगातार सड़कों पर लावारिस पशु घूम रहे हैं। जिनकी वजह से क्षेत्र में हादसे हो रहे हैं और यहां तक किसानों की फसलों को भी लावारिस पशु बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। लेकिन इनको यहां से हटाने की पंचकूला प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं क्षेत्र में कई गोशालाओं के होने के बावजूद भी लावारिस पशु लगातार सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। इसलिए इन लावारिस पशुओं को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। ताकि लोगों की परेशानी हल हो सके।

विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगभग हर क्षेत्र में नाम मात्र हैं और ज्यादातर गांव में स्ट्रीट लाइट लंबे अरसे से बन्द पड़ी हैं। जिसकी वजह से अंधेरा छाया रहता है और जिस प्रकार से बरसात का मौसम है, ऐसे में जहरीले जीवों के काटने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त रात के वक्त जिन गांव में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं अंधेरे की वजह से वहां की फुटेज भी नहीं आ पाती है। इसलिए सभी गांव में हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट होनी चाहिए। ताकि रोशनी होने के बावजूद लोगों को अंधेरे से राहत मिल सके।

error: Content is protected !!