पंचकूला में सरकार बनाएगी एथलेटिक्स का अलग सेंटरनीरज चंडीगढ़ व पंचकूला में ही पला-बड़ा हुआ रमेश गोयत पंचकूला। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को टोक्यो-2020 ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सबसे लंबा भाला फेंक स्वर्ण पदक हासिल कर देश व प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। उन्होंने कहा नीरज चोपड़ा चंडीगढ़ व पंचकूला में ही पला-बड़ा हुआ है और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में की है। होनहार युवा पर हमें गर्वस्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि पंचकूला में सरकार एथलेटिक्स का अलग सेंटर बनाएगी। नीरज चोपड़ा पंचकूला में बनने वाले एथेलेटिक्स के सेंटर आॅफ एक्सीलेंस को हेड करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की यह हमारे लिए और भी गर्व की बात है और वह इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते है। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वह नीरज चोपड़ा के साथ साथ बजरंग पुनिया व भारत के अन्य सभी खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं वह बधाई देते है जिन्होंने टोक्यो-2020 ओलंपिक में मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। Post navigation सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच किसी निष्पक्ष जांच ऐजेंसी से हो: योगेश्वर शर्मा स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला पुलिस अर्लट