नीरज चोपड़ा को बनाया जाए सेना में ऑनरेरी कर्नल- हुड्डारवि दहिया, बजरंग पुनिया और हॉकी खिलाड़ियों को डीएसपी बनाए सरकार- हुड्डा 8 अगस्त, चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सेना में ऑनरेरी कर्नल बनाए जाने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि सरकार को ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। हरियाणा सरकार को कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया, कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, हॉकी टीम में प्रदेश के महिला और पुरुष खिलाड़ियों को डीएसपी नियुक्त करना चाहिए। साथ ही ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपए की इनाम राशि और उचित पद के साथ सम्मानित करना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति बनाने का मकसद यही था कि इससे ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिले और खिलाड़ियों की उपलब्धि के हिसाब से उन्हें उचित पद दिया जा सके। लेकिन बीजेपी सरकार ने उस नीति में बदलाव करके ओलंपिक मेडलिस्ट को सीनियर कोच पद तक सीमित कर दिया है। सरकार को इस नीति में बदलाव करके सभी खिलाड़ियों को उचित पद और सम्मान देना चाहिए। Post navigation बीजेपी सरकार में परचून की दुकान पर सामान की तरह बिक रही हैं नौकरियां- हुड्डा कानून विशेषज्ञों की निय़ुक्तियों पर उठाया सवाल, जांच की मांग की