चंडीगड़ । हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव को रिलीव न करने पर हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज ने नाराजगी जताई है।

विज ने डीजीपी को रिलीव करने के लिए गृह सचिव राजीव अरोड़ा को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा डीजीपी यादव के रिलीव करने की आयोग को 31 जुलाई तक जानकारी दी जानी थी।