कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की मांग पर लिया गया फैसला
विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in and admissions.hau.ac.in पर ले सकते हैं अधिक जानकारी

हिसार : 5 अगस्त – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नात्तक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। उक्त फैसला कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की मांग पर लिया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त कर दी गई है जो पहले 5 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से स्नात्तक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की जो प्रवेश परीक्षा पहले 28 अगस्त को करवाई जानी थी वह अब 5 सितंबर को होगी। इसके अलावा स्नात्तक एवं स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले संबंधी अन्य जानकारियां उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in and admissions.hau.ac.in   पर हासिल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सभी परीक्षाओं एवं कांउसलिंग की तिथियां अलग से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी जाएंगी। 

ये होगी आवेदन की प्रक्रिया

उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन फार्म एवं प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार के लिए आवेदन की फीस एक हजार रूपये जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी(दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये होगी। इसके अलावा उपलब्ध सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्टपेक्टस में मौजूद होंगी। उन्होंने उम्मीदवारों को स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला संबंधी नवीनतम जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in and admissions.hau.ac.in पर चेक करते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पहले और कांउसलिंग के लिए आने से पूर्व उम्मीदवार प्रोस्पेक्टस-2021-22 में दिए गए दाखिला संबंधी सभी हिदायतों व नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लें। परीक्षा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों जैसे सेनेटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

error: Content is protected !!