· हुड्डा सरकार द्वारा DSP पद पर लगाए खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया जाए · हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र हुड्डा ने पहलवान रवि दहिया को रजत पदक जीतने और खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करने पर दी बधाई · हरियाणा की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार की पदक लाओ, पद पाओ नीति लागू हो – दीपेन्द्र हुड्डा · गर्व है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के सातों पहलवान हरियाणा से-दीपेन्द्र हुड्डा · शूटर मनु भाकर की पिस्टल खराब न होती और बॉक्सर अमित पंघाल को अपना कोच साथ ले जाने मिलता तो भारत के खाते में 2 मेडल और होते चंडीगढ़, 5 अगस्त। हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार से मांग करी कि ओलिंपिक में देश के लिये पदक जीतने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को DSP पद पर सीधी नियुक्ति दी जाए और पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार द्वारा लगाए गए DSP पद पर नियुक्त खिलाड़ियों को प्रमोशन दिया जाए। उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में अपना शानदार दमखम दिखाकर एक के बाद एक पदक जीत रहे पहलवानों को बधाई दी और कहा कि हरियाणा की मिट्टी में तराशे पहलवानों ने दुनिया के सामने बखूबी अपना दमखम दिखाकर देश और प्रदेश का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि हरियाणा कुश्ती संघ का अध्यक्ष होने के नाते मुझे यह कहते हुए गर्व है कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के सातों पहलवान हरियाणा से हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाण सरकार पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार की ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति लागू करे और पुरस्कार राशि के साथ ही उनका सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने पहलवान रवि दहिया को रजत पदक जीतने और 41 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने की बधाई दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा हमारे खिलाड़ी लगातार एक के बाद एक पदक जीतकर ला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय शूटर मनु भाकर की पिस्टल बीच मुकाबले के दौरान खराब नहीं हुई होती और भारत की ओर से बॉक्सिंग मुकाबले में पदक के सबसे बड़े दावेदार वर्ल्ड नंबर 1 अमित पंघाल को उनके कोच / फिजियो का साथ टोक्यो में मिलता तो शायद आज भारत के खाते में कम से कम 2 और मेडल का इजाफा हुआ होता। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति के तहत लगभग 79 डीएसपी और करीब 500 इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर सीधे भर्ती किये गये थे। उन्होंने मांग करी कि जिस तरह हुड्डा सरकार के समय पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाती थी। उसी तरह ओलंपिक जैसी विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर तिरंगे की शान बढाने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को सीधे DSP पद पर नियुक्ति दी जाए। Post navigation आज का दिन भारत के लिए बहुत ही अच्छा दिन- गृह मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंत्रिमंडल की बैठक में हुए मुख्य निर्णय