गुरुग्राम – ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजि:नः1947 ने निर्देशक राज्य परिवहन हरियाणा द्वारा प्रदेश में नॉनस्टॉप बसें चलाने के लिए डिपो से मांगे गए सुझाव को विभाग हित एवं यात्रियों के हित में अच्छा कदम बताया है। यूनियन की और से गुरुग्राम डिपो के प्रधान सत्येंद्र कादयान, सचिव सतवीर यादव, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील खोव्वाल, ऑडिटर श्री भगवान व मुख्य सलाहकार प्रताप सिंह ग्रोवर ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यूनियन राज्य परिवहन निदेशक की उक्त निर्णय की सराहना करती है। परंतु इसके साथ साथ यह भी मांग करती है कि मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों को डिपो स्तर पर सख्ती से लागू करवाने के बारे  भी महाप्रबंधको की जवाबदेही सुनिश्चित करें । 

कादयान व यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सभी डिपो महाप्रबंधक मुख्यालय के आदेशों को समय पर लागू करते हैं। तो कई समस्याओं का समाधान हो जाए परंतु डिपो महाप्रबंधक मुख्यालय के सभी आदेशों की लगातार अवहेलना करके रोडवेज कर्मचारियों का शोषण व उत्पीड़न करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में कर्मचारियों की गुरुग्राम डिपो में विभागीय जांच कई वर्षों से लंबित पड़ी है। जिस कारण कर्मचारियों के वर्षों से आर्थिक लाभ रुके हुए हैं। जबकि निदेशक महोदय द्वारा इस विषय में कई बार पत्र जारी किया गया है। इस पर भी महाप्रबंधक द्वारा  कोताही बरती जा रही है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की गुरुग्राम डिपो कमेटी की महाप्रबंधक से कर्मचारी समस्याओं पर 19 जुलाई को वार्ता हुई थी। वार्ता के दौरान महाप्रबंधक द्वारा 15 दिन का समय मांगते हुए सभी डिपो स्तर  की मांगों व समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया था। परंतु 15 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर महाप्रबंधक द्वारा कर्मचारी मांगों व समस्याओं पर 8 अगस्त तक उचित कदम नहीं उठाया तो 9 अगस्त होने वाली डिपो कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन करने का कड़ा फैसला लिया जा सकता है। जिसके लिए डिपो प्रशासन जिम्मेदार होगा।

error: Content is protected !!