चंडीगढ़, 03 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने पांच हजार फोगिंग मशीनें खरीदने का फैसला किया है। इन मशीनों का इस्तेमाल बारिश तथा कोरोना संक्रमण के दौरान फौगिंग के लिए किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा राज्य मंत्री अनूप धानक के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गांवों में बारिश के मौसम मच्छरों की समस्या के मद्देनजर फागिंग तथा कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही तैयारी के मद्देनजर पांच हजार फौगिंग मशीनें खरीदने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद बातचीत में बताया कि बैठक में हर हित स्टोर का विस्तार करने के लिए लॉजिस्टिक कंपनी को टेंडर जारी करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के गांवों में पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिए पाइपों की भी खरीद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में करीब दो सौ करोड़ रुपये की लागत के तीन टेंडरों को मंजूरी प्रदान की गई है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के केस फिर से आने लगे हैं। ऐसे में सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पहले और दूसरे दौर की बैठक हो चुकी है। बहुत जल्द ही तीसरे दौर की बैठक की जाएगी। Post navigation किसान कम पानी वाली फसल लगाकर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है : जे.पी.दलाल हरियाणा में सभी राशन डिपुओं पर 18 व 19 को अन्नपूर्णा उत्सव