चण्डीगढ़, 3 अगस्त- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी.दलाल ने कहा कि किसान कम पानी वाली फसल लगाकर कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते है

श्री दलाल ने कहा कि धान की जगह दूसरी फसल बांेने पर 7 हजार रुपये जबकि दक्षिण हरियाणा में बाजरे की जगह जौ, तिलहन, मूंग की फसल उगाने पर चार हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी, महेंद्रगढ़ और नारनौल की तरफ बाजरे की जगह अन्य फसल उगाने में किसानों ने अधिक रुचि दिखाई है।

कृषि मंत्री ने कहा कि भूमिगत जल स्तर का नीचे गिरता देखते हुए किसानों को सिंचाई के लिए नई तकनीकों का उपयोग कर कम से कम पानी में अधिकतम पैदावार करनी चाहिए। जिसके लिए सरकार ड्रीप सिंचाई के लिए सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान पानी बचाने के साथ अधिक मुनाफा भी कमा सकें। सरकार ने किसान हित के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हुई है।

श्री दलाल ने कहा कि हरियाणा में गत सप्ताह तक धान की जगह अन्य फसल लगाने वाले किसानों का आंकड़ा एक लाख से ज्यादा का हो चुका था, इसके साथ ही किसानों ने इस बार डीएसआर विधि से धान की बिजाई की है जिससे पानी की काफी बचत हुई है।