चंडीगढ़, 2 अगस्त-हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में कार्यरत एसिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफसरों द्वारा अपने स्थानांतरण के अनुरोध निर्धारित चैनल की बजाए सीधा उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्यालय को भेजने पर महानिदेशक ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कॉलेजों के कुछ एसिस्टेंट/एसोसिएट प्रोफसरों द्वारा अपने स्थानांतरण के लिए अनुरोध-पत्र प्रिंसिपल के माध्यम से भेजने की बजाए सीधा मुख्यालय को भेजे जा रहे हैं। विभाग के महानिदेशक ने प्रिंसिपलों को भी हिदायत दी है कि उनके माध्यम से आने वाले अनुरोध-पत्र पर अपने कॉमैंट्स अवश्य लिख कर भेजें, उक्त निर्देशों का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है। Post navigation ओलंपिक का मेडल भारत की झोली में आने वाला है : सरदार संदीप सिंह महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने