आगामी 8 अगस्त रविवार को गुढाना से आरंभ हो बोहड़ाकला में संपन्न होगी यात्रा. भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताई कार्यककर्ताओं को यात्रा की रूपरेखा. यात्रा के दौरान तिरंगे झंडे का किसी भी प्रकार से नहीं होना चाहिए अपमान फतह सिंह उजाला पटौदी । एक अगस्त से आरंभ होकर 14 अगस्त तक चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की तिरंगा सम्मान यात्रा को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की पाठशाला का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा की संपूर्ण रूपरेखा सहित इसे कामयाब और यादगार बनाने का मंत्र देने से पहले भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ और पटौदी में तिरंगा यात्रा के संयोजक एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता सहित अन्य भाजपा नेताओं के द्वारा भाजपा के संस्थापक सदस्यों पंडित दीनदयाल उपाध्याय और मंगल सेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर तिरंगा यात्रा के संयोजक पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि 8 अगस्त को पटौदी विधानसभा क्षेत्र में शहीदों के सम्मान में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा हरियाणा प्रदेश में सबसे बड़ी यात्रा साबित होगी । उन्होंने कहा 8 अगस्त को पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 22 शहीदों के गांवों में स्मारक पर शहीदों का सम्मान करने के लिए तिरंगा यात्रा पहुंचेगी । इस यात्रा का आरंभ गांव गुढाना से होगा और समापन क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोडह़ाकला में होगा । इसी दिन पटौदी के ही शहीद स्मारक पर भी अलग से शहीदों के सम्मान में पुष्प अर्पित किये जाएंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उनके पैतृक गांव लोकरा में सीएम के आगमन पर जिस प्रकार से क्षेत्र की जनता पहुंची, तिरंगा यात्रा में उससे कहीं अधिक संख्या में सभी कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल होंगे । इसी मौके पर उन्होंने अपरोक्ष रूप से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का नाम लिए बिना कहा जिस प्रकार से पटौदी से चुनाव जीतने वाले और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने स्वर्गीय राव वीरेंद्र सिंह के समय में पटौदी को याद किया जाता था, आने वाले समय में पटौदी क्षेत्र को उसी प्रकार का गौरव और सम्मान दिलाना उनके राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पटौदी के बेहतर भविष्य के लिए इस प्रकार की नींव रखी जा रही है कि सैकड़ों वर्षो तक पटौदी को एक अलग ही स्वरूप और अंदाज में पहचानने के साथ साथ याद किया जाएगा । इसी मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने तिरंगा यात्रा को कामयाब बनाने के संदर्भ में पटौदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं और जिला सहित पटोदी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को तिरंगा यात्रा को कामयाब बनाने के साफ-साथ्फ निर्देश दिया कि तिरंगा यात्रा के दौरान किसी भी कीमत पर तिरंगे का अपमान नहीं होना चाहिए । तिरंगा यात्रा के लिए उन्होंने भाजपा संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों को अलग-अलग निर्देश देते हुए जिम्मेदारी भी सौंपी । भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि पटौदी क्षेत्र के 22 शहीद स्मारक पर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा के पहुंचने के साथ ही सम्मानजनक यह होगा कि शहीद स्मारकों, शहीद शहीद प्रतिमाओं की पूरी तरह से सम्मान सहित सफाई करते हुए शहीदों की प्रतिमाओं पर फूल मालाएं अर्पित की जाएं। इसके साथ साथ शहीद परिवार के सदस्यों का भी मान सम्मान अवश्य होना चाहिए । उन्होंने कहा संभव हो सके तो स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजन अथवा बुजुर्ग परिजनों या फिर आजाद हिंद फौज या अन्य आजादी के आंदोलन में भागीदार रहे बड़े बुजुर्गों को किसी खुले वाहन में बैठाकर उन्हें भी यात्रा में अपने साथ शामिल किया जाए । भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने इस बात की तरफ भी पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का ध्यान दिलाया तिरंगा यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन को विश्वास में लिया जाना बहुत जरूरी है । कोरोना कोविड-19 गाइड लाइन का भी सख्ती के साथ में सभी को पालन करना होगा । इसी मौके पर भाजपा के महिला मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का भी मंच से सार्वजनिक अभिनंदन भी किया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए की यात्रा के आरंभ में जो संख्या कार्यकर्ताओं की हो वही संख्या तिरंगा यात्रा के समापन होने तक बनी रहनी चाहिए। Post navigation एडवोकेट चैंबर मामला…..एक पैसे का घपला साबित करो , मुंह मांगा इनाम पाओ: बार प्रेसिडेंट हिंदू जागरण मंच महापंचायत : भड़काऊ भाषण देने के आरोपी रामगोपाल शर्मा की जमानत मंजूर