पंचकूला,  31 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 2 अगस्त 2021 को  डब्लयूडी रेस्ट हाउस सेक्टर- 1  में दोपहर 12 बजे हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड पंचकूला की महत्वाकांक्षी योजना हर हित रिटेल विस्तार योजना का शुभारंभ करेंगे।

इस अवसर पर  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल,  सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड पंचकूला  के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद व  कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा भी उपस्थित होगीं।  

हर हित रिटेल विस्तार योजना के तहत प्रदेश में 2000  रिटेल  आउटलेट खोले जाएंगे।इस  योजन के माध्यम से प्रदेश के 21 से 35 साल के युवा, महिलाएं व दिव्यांग अपने गांव व शहर में योजना के नियमों को पूरा करते हुए बतौर फ्रैंचाइजी अपना ड्रीम रिटेल आउटलेट को खोल सकेंगे। इसमे  भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।  फ्रैंचाइजी पार्टनर को आईटी सपोर्ट , लॉजिस्टिक सपोर्ट व  मार्केटिंग ब्रांडिंग सपोर्ट करते हुए उनके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

error: Content is protected !!