कहा किसानों के लिए बेहतर कार्य कर रहा विश्वविद्यालय हिसार : 30 जुलाई – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में हरियाणा सरकार की विधानसभा स्टेट पीटीशन कमेटी की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक का आयोजन यमुनानगर के विधायक एवं कमेटी के चैयरमैन घनश्याम दास अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक उपरांत सभी विधायकों को विश्वविद्यालय केे विभिन्न विभागों व फार्म भ्रमण कराया गया। भ्रमण का नेतृत्व करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि सभी विधायक विधानसभा की स्टेट पीटीशन कमेटी की मीटिंग के तहत विश्वविद्यालय में आए थे और उन्हें इसके लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था। इसके उपरांत उन्हें विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया जिसमें कपास अनुभाग, गिरी सेंटर, दीन दयाल उपाध्याय जैविक उत्कृृष्टता केंद्र, एग्री बिजनेस इंक्युबेशन सेंटर, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, केंद्रीय लैब आदि का भ्रमण कराया गया। सभी विधायकों ने एक स्वर में विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के हित के लिए किए जा रहे अनुसंधान कार्यों व समय-समय पर दी जाने वाली कृषि सलाह को बहुत ही उपयोगी बताया। कमेटी के चैयरमेन घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि विश्वद्यिालय किसानों के लिए निरंतर प्रयासरत है जिसकी बदौलत केंद्रीय खाद्यान भंडारण में प्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है। इसके अलावा किसानों की फसलों की पैदावार निरंतर बढ़ रही है और किसानों को विभिन्न फसलों की उन्नत किस्में व आधुनिक तकनीकें विश्वविद्यालय द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं। इसलिए किसानों को भी विश्वविद्यालय के साथ जुडक़र यहां मिलने वाली सभी जानकारियों व सुविधाओं का भरपूर फायदा उठाना चाहिए। बैठक में गोहाना के विधायक जगबीर सिंह मलिक, झज्जर की विधायक गीता भुक्कल, महम के विधायक बलराज कुंडू, रादौर के विधायक संजय सिंह,कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, कैथल के विधायक लीलाराम सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह, ओएएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, अनुसंधान निदेशक डॉ. एस.के. सहरावत, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, एसवीसी कपिल अरोड़ा सहित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता व निदेशक व विधानसभा कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। Post navigation टोक्यो ओलंपिक के कुछ संदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनन्दन एवं आभार